अमेरिका के फेमस शो Sex & The City के सुपरस्टार एक्टर विली गार्सन (Willie Garson) का 57 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक्टर के निधन पर कई हॉलीवुड स्टार्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। विली गार्सन (Willie Garson) की मौत की खबर यूं तो दुनिया भर में फैल गई लेकिन अब तक एक्टर की मौत के बारे में किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है।
Hollywood news: अमेरिका के फेमस शो Sex & The City के सुपरस्टार एक्टर विली गार्सन (Willie Garson) का 57 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक्टर के निधन पर कई हॉलीवुड स्टार्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। विली गार्सन (Willie Garson) की मौत की खबर यूं तो दुनिया भर में फैल गई लेकिन अब तक एक्टर की मौत के बारे में किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है।
एक खबर के मुताबिक दिवगंत एक्टर काफी समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। सेक्स एंड द सिटी (Sex & The City) और एंड जस्ट लाइक दैट के निर्माता माइकल पैट्रिक किंग ने कैंसर की बात को साफ तो नहीं कहा लेकिन उनके ट्वीट ने ये तो बता दिया कि गार्सन बीमार थे।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम
वैराइटी की एक रिपोर्ट के अनुसार कार्यकारी निर्माता ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हमने SATC ने परिवार के एक सदस्य को खो दिया गार्सन एक शानदार अभिनेता थे और बीमार होने पर भी काम करते रहे। महज 57 साल की उम्र में उनका दुनिया से जाना हर किसी के लिए चौंकाने वाला और दुखद है।