नई दिल्ली: एक्टर वरुण धवन अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं। वरुण ने अपनी प्रेमिका नताशा दलाल संग शादी की है। वैसे आप सभी जानते ही होंगे कि दोनों ने 24 जनवरी को सात फेरे लिए हैं। ऐसे में अब दोनों के कई फोटोज तेजी से वायरल हो रहे हैं।
आपको बता दें, हाल ही में शादी के बंधन में बंधे वरुण-नताशा बहुत जल्द अपने हनीमून के लिए तुर्की जाने वाले हैं। नताशा और वरुण की शादी करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में हुई। वहीं शादी की पहली फोटो खुद वरुण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सभी के शाथ शेयर की। जिसके बाद बॉलीवुड के सभी लोग उन्हें बधाईयां देने में जुट गए।
View this post on Instagram
पढ़ें :- RJ Simran Singh jammu death: 4 महीने में बनने वाली थी दुल्हन, फिर क्यों कर ली आत्महत्या
वहीं बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने वरुण-नताशा को बड़े ही अनोखे अंदाज में शादी की बधाई दी है। शाहिद ने वरुण की फोटो पर लिखा, ”दोनों परिवारों को ढेर सारी बधाईयां। भगवान खुश रखें और हां, दोनों का डार्क साइड में आने के लिए स्वागत है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Bank of Baroda Recruitment: बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस पोस्ट पर निकाली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
इसके अलावा दीपिका ने लिखा, ‘दोनों को बधाई, दोनों को जिंदगी भर के लिए प्यार, खुशी और कंपैनियनशिप। शाहिद और दीपिका के अलावा अनुष्का शर्मा ने भी वरुण-नताशा को बधाई दी और लिखा कि, बधाई हो वीडी और नताशा, दोनों को जिंदगी भर के लिए खुशी, ग्रोथ और साथ। वहीं वरुण की खास दोस्त कही जानी वाली श्रद्धा कपूर ने लिखा, बधाई हो बबदू और नैट्स।