HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Shaista Parveen News: शाइस्ता परवीन को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, अतीक के जनाजे में शामिल होने के बनाया था ये प्लान!

Shaista Parveen News: शाइस्ता परवीन को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, अतीक के जनाजे में शामिल होने के बनाया था ये प्लान!

मीडिया रिपोर्ट की माने तो इसको लेकर वो अतीक के बेहद करीबी जफरउल्लाह के खुल्दाबाद स्थित घर में ठहरी थी। इस दौरान शाइस्ता के साथ पांच लाख का इनामी साबिर भी था। पुलिस को इनके बारे में जानकारी हुई तब तक ये वहां से फरार हो चुके थे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Shaista Parveen News: उमेश पाल हत्याकांड में फरार अतीक अहमद की पत्नी और 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन की पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही है। लेकिन शाइस्ता के बारे में पुलिस को कुछ जानकारी नहीं मिल पा रही है। इस बीच शाइस्ता को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि शाइस्ता पति अतीक अहमद और देवर अशरफ की हत्या के ​अगल दिन जनाजे में चोरी छुपे शामिल होना चाहती थी।

पढ़ें :- Ateq-Ashraf Murder: मायावती ने कहा-पुलिस हिरासत में खुलेआम गोली मारकर हुई हत्या यूपी सरकार की कानून-व्यवस्था व उसकी कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है

मीडिया रिपोर्ट की माने तो इसको लेकर वो अतीक के बेहद करीबी जफरउल्लाह के खुल्दाबाद स्थित घर में ठहरी थी। इस दौरान शाइस्ता के साथ पांच लाख का इनामी साबिर भी था। पुलिस को इनके बारे में जानकारी हुई तब तक ये वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस ने जब जफरउल्लाह के बेटे आतिन से पूछताछ की तो ये बातें सामने आईं हैं। बताया जा रहा है कि आतिन और असद दोनों दोस्त थे। लखनऊ में दोनो साथ में भी रहते थे।

उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस के डर से वह खुल्दाबाद स्थित अपने घर भाग आया था। रिपोर्ट की माने तो पूछताछ में आतिन ने बताया कि 15 अप्रैल को अतीक और अशरफ की हत्या के अगले दिन शाइस्ता खुल्दाबाद स्थित उसके घर पहुंची थी। इस दौरान साबिर भी था।

दोनों हुलिया व वेश बदलकर अतीक व अशरफ के जनाजे में शामिल होने के लिए कसारी -मसारी स्थित कब्रिस्तान भी जाने वाले थे। हालांकि भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी की खबर मिलने पर दोनों ने इरादा बदल दिया। इसके बाद रात भर दोनों वहीं रुके और अगले दिन भोर में ही घर छोड़कर कहीं निकल गए।

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने एनकाउंटर पर उठाया सवाल, कहा-सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...