दैनिक जीवन में करते समय व्यक्ति से कुछ न कुछ गलतियां तो होती ही रहती हैं। अचानक हुई इन गलतियों के शकुन शास्त्र में अलग तरह के मायने बताए गए है।
Shakun Shastra: दैनिक जीवन में करते समय व्यक्ति से कुछ न कुछ गलतियां तो होती ही रहती हैं। अचानक हुई इन गलतियों के शकुन शास्त्र में अलग तरह के मायने बताए गए है। शकुन शास्त्र एक प्राचीन भारतीय धर्म ग्रंथों में से एक है। जीवन से जुड़ी गतिविधियों में होने वाली घटनाओं के भविष्य में होने वाले प्रभावों के बारे में इस बताया शास्त्र में बताया गया है। आइये जानते हैं उन संकेतों के बारे जिससे पता चलता है कि कार्य पूर्ण होंगे या क्या शुभ फल प्राप्त होगा।
1. यदि किसी के हाथ से पानी से भरा गिलास गिर जाए तो भविष्य में कोई रोग एस व्यक्ति पर आक्रमण करने वाला है ।
2.यदि हाथ् से छूट कर किचन में खाद्य तेल गिर जाए घर-परिवार किसी बड़े कर्ज में फसने वाला है ।
3.अगर किसी के हाथ से काली मिर्च हाथ से गिर जाए, तो यह संकेत है कि अपने किसी खास से रिश्ता टूट सकता है।
4.कौआ आपको पानी पीता हुआ दिखाई दे तो यह धन लाभ का संकेत माना जाता है।
5.यदि किसी के हाथ से घी गिर जाए तो यह संकेत है कि धर्म की हानि होगी।
6.नीलकंठ पक्षी का दिखना हमारे कार्यों के पूर्ण होने का संकेत है।