HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Shakun Shastra : झाड़ू इस तरह कमरे में रखें , दूर हो जाएंगे घर से हर तरह के दोष-संकट

Shakun Shastra : झाड़ू इस तरह कमरे में रखें , दूर हो जाएंगे घर से हर तरह के दोष-संकट

सनातन धर्म में स्वच्छता को लेकर आरंभ से ही गंभीरता रही है। जीवन शैली में स्वच्छता को लेकर कई तरह के नियम बनाए गए है। हिंदू धर्म प्रात: काल घर की साफ सफाई करने का चलन है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Shakun Shastra : सनातन धर्म में स्वच्छता को लेकर आरंभ से ही गंभीरता रही है।जीवन शैली में स्वच्छता को लेकर कई तरह के नियम बनाए गए है। हिंदू धर्म प्रात: काल घर की साफ सफाई करने का चलन है। घर की साफ सफाई के कारण हर दिन नई ताजगी वाला होता है। पौराणिक ग्रंथों में झाड़ू को बहुत पवित्र माना जाता है।   हिंदू धर्म में झाड़ू को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है। झाड़ू की पूजा होती है। झाड़ू को सम्मान सहित रखने की बात धर्म शास्त्रों में कही गई है। शकुन शास्त्र के अनुसार,झाड़ू से शकुन- अपशकुन के संकेत प्राप्त होते है। आइये जानते है झाड़ू के कुछ संकेतों के बारे में।

पढ़ें :- Kartik purnima 2024 : कार्तिक पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए करें दान , दूर होती हैं आर्थिक कठिनाइयां

1.वास्तु शास्त्र के मुताबिक अमावस्या के दिन घर से टूटी फूटी पुरानी झाड़ू को बाहर फेंक देना ठीक होता है। अमावस्या के दिन आप घर से झाड़ू बाहर फेंकना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन पुरानी झाड़ू फेंकने से किसी भी प्रकार का दोष नहीं लगता है।
2.झाड़ू के ऊपर पांव रखना गलत समझा जाता है। यह माना जाता है कि व्यक्ति घर आई लक्ष्मी को ठुकरा रहा है।
3.खुले स्थान पर झाड़ू रखना अपशकुन माना जाता है।
4.भोजन कक्ष में झाड़ू न रखें अपशकुन माना जाता है।
5.झाड़ू को कभी भी खड़ी करके नहीं रखना चाहिए। यह अपशकुन माना गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...