HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. शनिदेव की आज से शुरू हो रही है सीधी चाल , इन 5 राशि वालों की पलटेगी अब किस्मत

शनिदेव की आज से शुरू हो रही है सीधी चाल , इन 5 राशि वालों की पलटेगी अब किस्मत

Shani Margi 2021: शनि देव (Shani Dev) की उल्टी चाल से परेशान जातकों के दिन 11 अक्टूबर सोमवार से दिन बहुरने वाले हैं। इस परिवर्तन के बाद शनि के प्रभाव से जिन जातकों के काम अटके हुए हैं, उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। ज्योतिषाचार्यों ने बताया कि धीमी चाल से चलने वाले शनि देव (Shani Dev)  के राशि परिवर्तन (zodiac signs will change) का असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। Shani Margi 2021: शनि देव (Shani Dev) की उल्टी चाल से परेशान जातकों के दिन 11 अक्टूबर सोमवार से दिन बहुरने वाले हैं। इस परिवर्तन के बाद शनि के प्रभाव से जिन जातकों के काम अटके हुए हैं, उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। ज्योतिषाचार्यों ने बताया कि धीमी चाल से चलने वाले शनि देव (Shani Dev)  के राशि परिवर्तन (zodiac signs will change) का असर सभी 12 राशियों पर पड़ता है। कुछ राशियों के लिए शुभ समय की शुरुआत होती है, तो कुछ के लिए कठिन समय शुरू हो जाता है। हालांकि शनि देव (Shani Dev)  के मकर राशि (Capricorn) में मार्गी होने से पांच राशि के जातकों को बड़ा फायदा मिलेगा।

पढ़ें :- Kharmas 2025 : खरमास खत्म होने से फिर शुरू होंगे मांगलिक कार्य, ये हैं जनवरी की शुभ तिथियां

शनिदेव  (Shani Dev) ढ़ाई वर्ष में करते हैं राशि परिवर्तन

ज्योतिषाचार्य गोरखनाथ मिश्र (Astrologer Gorakhnath Mishra)  ने बताया कि शनि के चाल बदलने या फिर राशि परिवर्तन को काफी महत्वपूर्ण घटना माना जाता है। उन्होंने बताया कि शनि मंद गति से चलने वाले ग्रह हैं। यह करीब ढ़ाई वर्ष में एक राशि से दूसरी राशि में अपना स्थान परिवर्तन करते हैं। शनि 23 मई 2021 से मकर राशि में वक्री यानि उल्टी चाल से चल रहे हैं। वर्की होने से शनि कई राशियों के जातकों पर भारी हैं। इस वजह से जातक कई उलझने में फंसे हुए थे। अब 11 अक्टूबर 2021 सुबह 8 बजे से शनि मार्गी हो चुके हैं।

शनि देव (Shani Dev) के मार्गी यानि सीधी चाल चलने से पांच राशियों के जातकों को  होगा बड़ा फायदा

शनि देव (Shani Dev) के मार्गी यानि सीधी चाल चलने से पांच राशियों के जातकों को बड़ा फायदा होगा। ज्योतिषाचार्य गोरखनाथ मिश्र (Astrologer Gorakhnath Mishra) ने बताया कि इस परिवर्तन से धनु राशि के जातकों से शनि की साढ़ेसाती हट जाएगी, जिसके बाद धनु राशि के जातकों का अच्छा समय शुरु होगा। इसके अलावा मकर और कुंभ राशि के जातकों की भी परेशानियां कम होंगी। वहीं शनि की ढैय्या चलने से परेशान मिथुन राशि (Gemini) और तुला राशि (Libra) के जातकों को भी राहत मिलेगी। मेष और कन्या राशि के जातकों के लिए भी ये समय अच्छा रहेगा।

पढ़ें :- Makar Sankranti 2025 : मकर संक्रांति के दिन करें ये उपाय , सूर्य देव की कृपा बरसेगी

इस परिवर्तन के बाद मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू हो जाएगा

वहीं इस परिवर्तन के बाद मीन राशि (Pisces) वालों पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण (First phase of Saturn’sFirst stage) शुरू हो जाएगा। साथ ही कर्क राशि (Crab) और वृश्चिक राशि (Scorpio) के जातकों पर शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी। ऐसे में इन राशि के जातकों को सावधान रहने की आवश्यकता है। वहीं वृषभ राशि (Taurus) और सिंह राशि (Leo sun sign) के जातकों के जीवन में भी उथल-पुथल रहेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...