जीवन में जब कडुवाहट की मात्रा अधिक हो जाए तब आवश्यकता पड़ती है मिठास की। जब जीवन की राह में मिठास कम हो जाती है तब जीवन की गाड़ी चलाना कठिन हो जाता है।
Cheeni Ke Totke : जीवन में जब कडुवाहट की मात्रा अधिक हो जाए तब आवश्यकता पड़ती है मिठास की। जब जीवन की राह में मिठास कम हो जाती है तब जीवन की गाड़ी चलाना कठिन हो जाता है। ऐसे में जीवन में अनेकों तरह की दुख तकलीफों का सिलसिला चलता है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, जल में मीठा पदार्थ ड़ालकर सूर्य भगवान को अर्घ्य देने पर सभी प्रकार की बाधाएं दूर हो जाती है। चीनी के टोटके करने पर व्यक्ति को ग्रह दोष से मुक्ति मिलती है। आइये जानते है चीनी के टोटके के बारे में।
1.यदि कारोबार में रुकावट उत्पन्न हो रही है, तो हर दिन तांबे के गिलास में चीनी पानी का घोल बनाकर पिएं। ऐसा करने से कुंडली में सूर्य की दृष्टि मजबूत होती है।
2. शनि की पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए चीनी को पीसकर उसमें नारियल के टुकड़े मिला दें। इसके बाद इसे चीटियों को खिलाएं। ऐसा करने से शनि की पीड़ा से मुक्ति मिलती है।
3.पितृदोष से छुटकारा पाने के लिए आटे में चीनी मिलाकर कौवों को खिलाएं।
4.राहु दोष को दूर करने के लिए लाल कपड़े में चीनी बांधकर रात को सोते समय अपने तकिए के नीच रख लें। यह टोटका कुछ दिन तक लगातार करें।