HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. शिमरॉन हेत्माएर की शानदार पारी हमें लक्ष्य के इतना करीब ले गई : ऋषभ पंत

शिमरॉन हेत्माएर की शानदार पारी हमें लक्ष्य के इतना करीब ले गई : ऋषभ पंत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ मंगलवार को आईपीएल 14 के 22वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स एक रन से हार गया। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि जाहिर तौर पर उन्हें निराशा महसूस हो रही है। खासकर तब जब आप हारने वाला पक्ष हों। लेकिन शिमरॉन हेत्माएर ने एक शानदार पारी खेली और उनकी वजह से ही हम लक्ष्य के इतना करीब पहुंच पाए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

 

पढ़ें :- 2024 FIDE World Blitz Chess : कार्लसन और नेपोमनियाची ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए ब्लिट्ज़ खिताब साझा किया

अहमदाबाद। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ मंगलवार को आईपीएल 14 के 22वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स एक रन से हार गया। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि जाहिर तौर पर उन्हें निराशा महसूस हो रही है। खासकर तब जब आप हारने वाला पक्ष हों। लेकिन शिमरॉन हेत्माएर ने एक शानदार पारी खेली और उनकी वजह से ही हम लक्ष्य के इतना करीब पहुंच पाए।

पंत ने मैच समाप्ति के बाद कहा कि हमने इस विकेट पर आरसीबी को 10 से 15 रन अतिरिक्त दिए जो हमारे लिए महंगे साबित हुए। आखिरी ओवर में हम सोच रहे थे कि जिस किसी को भी स्ट्राइक मिलेगी उसे टीम के लिए काम पूरा करना होगा और मैच जिताना होगा। यही हमारी योजना थी, लेकिन अंत में हम एक रन से चूक गए। हमने ओवरों को अच्छी तरह से गिना थी। अंत में स्पिनरों को वह मदद नहीं मिल रही थी जिसका हमने अनुमान लगाया था, इसलिए मुझे अंतिम ओवर में स्टॉयनिस को गेंद देनी पड़ी। खैर हमें सभी मैचों को सकारात्मक लेना है। एक युवा टीम के रूप में हमें प्रत्येक मैच से सीखना पसंद है और हम हर दिन सुधार करना चाहते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...