2004 में भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच फैसलाबाद में खेला जा रहा था, जहां गेंदबाजों को पिच से बिल्कुल मदद नहीं मिल रही थी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 588 रन बनाए थे, जवाब में भारत ने पहली पारी में 603 रन बनाए थे।
नई दिल्ली। 2004 में भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच फैसलाबाद में खेला जा रहा था, जहां गेंदबाजों को पिच से बिल्कुल मदद नहीं मिल रही थी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 588 रन बनाए थे, जवाब में भारत ने पहली पारी में 603 रन बनाए थे। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी और इरफान पठान के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली थी।
इरफान ने इस मैच का किस्सा सुनाते हुए बताया कि किस तरह से उन्होंने धोनी के साथ मिलकर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को परेशान किया था। अख्तर को इतना गुस्सा आ गया था कि उन्होंने इरफान पठान से कहा था कि वो उन्हें अगवा करवा लेंगे। इरफान पठान ने विक्रम सथाए के टॉक शो पर इस किस्से को सुनाया था।