पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) पिछले कुछ दिनों से बीमार हैं। घुटने की समस्या से वो अभी भी जूझ रहे हैं। हालांकि, अब उनके घुटनों की सर्जरी हुई है। दरअसल, पिछले 11 साल से शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं।
Shoaib akhtar video: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) पिछले कुछ दिनों से बीमार हैं। घुटने की समस्या से वो अभी भी जूझ रहे हैं। हालांकि, अब उनके घुटनों की सर्जरी हुई है। दरअसल, पिछले 11 साल से शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं।
हाल के ही दिनों में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के एक अस्पताल में वो घुटनों की सर्जरी के लिए गए हुए थे। वहीं, अब उन्होंने अस्पताल में विस्तर से एक वीडियो को इंस्टग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर काफी इमोशनल दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने फैंस को सफल सर्जरी होने की बात भी बताई है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- IND vs JPN: आज विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जापान को धूल चटाने उतरेगी टीम इंडिया; जानें- कब और देख पाएंगे मैच
उन्होंने फैंस से कहा है कि वे दुआं कि वह जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। वीडियो में, शोएब ने बताया कि अगर उनके घुटने की समस्या नहीं होती, तो वह कम से कम 4-5 साल और क्रिकेट खेल सकते थे।
अख्तर ने कहा, मैं और चार से पांच साल तक खेल सकता था। लेकिन मुझे पता था कि अगर मैंने ऐसा किया, तो मैं व्हीलचेयर पर आ जाऊंगा। यही कारण है कि मैंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया।