HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Shocking News : ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ‘इंसान की खाल’ वाली जैकेट की जा रही है बिक्री, भड़के लोग

Shocking News : ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ‘इंसान की खाल’ वाली जैकेट की जा रही है बिक्री, भड़के लोग

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ईबे के माध्यम से विवादित जैकेट 'इंसान की खाल' वाली जैकेट की बिक्री की जा रही है। ये दिखने में काफी डरावनी हैं। हालांकि लोग धड़ल्ले से इसे ऑनलाइन ऑर्डर कर रहे हैं। इसकी कीमत हजारों में रखी गई है। इसकी बिक्री करने वाले दुकानदार ने अपने नाम का खुलासा नहीं किया। कई लोगों ने इस जैकेट पर सवाल उठाए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ईबे के माध्यम से विवादित जैकेट ‘इंसान की खाल’ वाली जैकेट की बिक्री की जा रही है। ये दिखने में काफी डरावनी हैं। हालांकि लोग धड़ल्ले से इसे ऑनलाइन ऑर्डर कर रहे हैं। इसकी कीमत हजारों में रखी गई है। इसकी बिक्री करने वाले दुकानदार ने अपने नाम का खुलासा नहीं किया। कई लोगों ने इस जैकेट पर सवाल उठाए हैं।

पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी

ताज्जुब की बात है कि ये खुलेआम ऑनलाइन बिक भी रही है। सेलर ने जैकेट की कीमत 720 डॉलर यानी लगभग 60 हजार रुपये रखी है। वैसे, बता दें कि ये जैकेट इंसानी मांस से नहीं बनी है, लेकिन इसकी बनावट देखकर आपके रोंगटे खडे़ हो जाएंगे।ऑनलाइन स्टोर eBay पर ये डरावना प्रोडक्ट खुलेआम बिक रहा है। जहां से इसे ऑर्डर किया जा सकता है। सेलर के मुताबिक, छूने पर यह बिल्कुल इंसानी मांस की तरह फील देता है। जैम प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इस ‘डरावने जैकेट’ को ईबे पर अकाउंट ‘द फ्लेश क्राफ्टर’ के माध्यम से ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है। इसे बनाने में लगभग तीन सप्ताह का समय लग सकता है।

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इस जैकेट को ऑनलाइन ऑर्डर किया जा रहा है और इसे बनने में तीन हफ्ते का वक्त लगता है। इसकी बिक्री करने वाले दुकानदार ने अपने नाम का खुलासा नहीं किया, लेकिन कहा है कि यह कोट इस तरह से बनाए गए हैं, ताकि इन्हें देखते ही लगे कि ये इंसानी खाल से बने हैं। लेकिन असल में यह इंसान की खाल से नहीं बनाए गए। प्रोडक्ट के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, ‘ह्यूमन स्किन जैकेट’। इसमें बताया गया है कि यह किस तरह बनाई जाती है। दुकानदार की तरफ से कहा गया कि ‘जो जैकेट आपको फिट हो उसे हमारे पास भेज दें। इसे फिर इंसानी खाल जैसी दिखने वाली चीज से कवर कर दिया जाएगा। इसके बाद ये आपको डिलीवर की जाएगी।’

कहां से आया ऐसी जैकेट का आइडिया?

‘इंसानी चमड़े’ वाली ये जैकेट जोनाथन डेमे की 1991 में आई थ्रिलर फिल्म ‘द साइलेंस ऑफ द लैम्ब्स’ की याद दिलाता है, जिसमें सीरियल किलर बफेलो बिल इंसानी मांस के बने कोट पहनकर घूमता है। सेलर के अनुसार, हर जैकेट में दो पॉकेट मिलेगी। एक बाहर और दूसरी अंदर की ओर। ईबे पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, हर आइटम सिलिकॉन लेटेक्स लैमिनेट और टैटू से बना है।

पढ़ें :- अन्ना हजारे जैसे संत पुरुष को आगे करके सत्ता पर काबिज हुए और भ्रष्टाचार में रिकॉर्ड तोड़ दिया...केजरीवाल पर अमित शाह ने साधा निशाना

हर एक आइटम को खास ‘सिलिकॉन लैटेक्स लैमिनेट’ से बनाया गया है। भारी कोट में टैटू और दूसरी चीजें भी एड की जाती हैं। जैकेट का डिजाइन ऐसा है कि इसे देखकर कोई भी डर जाए। हालांकि बहुत से लोग इसे बनाने वालों की तारीफ कर रहे हैं। एक शख्स ने तो कई जैकेट ऑर्डर भी कर ली हैं।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...