'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय' ये तो सना ही होगा आपने. दरअसल, इसका जीता-जागता उदाहरण देश के पहले वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला. यहां एक छात्राट्रेन और प्लेटफार्म के बीच बुरी तरीके से फंस गई.
Shocking Video: ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोय’ ये तो सना ही होगा आपने. दरअसल, इसका जीता-जागता उदाहरण देश के पहले वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला. यहां एक छात्राट्रेन और प्लेटफार्म के बीच बुरी तरीके से फंस गई.
आपको बता दें, छात्रा को देखकर लग ही नहीं रहा था वो बच पाएंगी लेकिन वहां मौजूद लोगों और आरपीएफ के कारण समय रहते ही बहुत बड़ी घटना टल गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग जवानों की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो रानी कमलापति स्टेशन का है. यहां गाड़ी संख्या 12975 मैसूर-जयपुर एक्सप्रेस (Mysore-Jaipur Express) जब प्लेटफॉर्म से रवाना होने लगी तो एक छात्रा ने यहां उतरने की कोशिश में गिर गई और वह ट्रेन के बीचोंबीच बुरी तरीके से फंस जाती है.
तभी वहां मौजूद आरपीएफ के आरक्षक इंदर यादव तथा जीआरपी के आरक्षक विक्रम ने सतर्कता दिखाते हुए छात्रा को बचाया. यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
A student was slipped while deboarding Guntur-Raigad express train and got #Stuck in between the train and the platform, at #Duvvada rly stn. Appreciable job by #RailwayPolice , rescued the girl safely and shifted to the nearby hospital.#Visakhapatnam #AndhraPradesh #Vizag pic.twitter.com/wezF8Eb6wl
पढ़ें :- आप विधायक अमानतुल्ला खान की जमानत ने पीएम मोदी के झूठ को एक बार फिर उजागर कर दिया : संजय सिंह
— Surya Reddy (@jsuryareddy) December 7, 2022
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छात्रा अपने परिजनों को छोड़ने के लिए स्टेशन आई थी लेकिन वह ट्रेन के अंदर चली गई थीं और जब ट्रेन चलनी शुरू हुई थी तो छात्रा उतरने की कोशिश करने लगी और उतरने के दौरान पैर फिसलने के कारण छात्रा ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस जाती है. इस हैरान कर देने वाले वीडियो में सबसे अच्छी बाच यह रही कि छात्रा को ज्यादा चोट नहीं आई.