सोशल मीडिया (Social Media) पर छोटे बच्चों (Kids) की मासूमियत और उनकी अटखेलियों से जुड़े वीडियो अक्सर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करते हैं.
Shocking Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर छोटे बच्चों (Kids) की मासूमियत और उनकी अटखेलियों से जुड़े वीडियो अक्सर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करते हैं.
साथ ही उनकी शैतानियां लोगों को हैरान कर देती हैं और सोशल मीडिया पर एक बच्चे का हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है.
जिसमें बच्चा पानी से निकालकर जिंदा मेंढक (Frog) खाने की कोशिश करने लगता है. बच्चे की इस शरारत को देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.
— crianças fazendo merda (@criancafazendoM) July 27, 2022
पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा सा बच्चा लाल रंग के टब से मेंढक को बाहर निकालता है और उसे खाने की कोशिश करता है. इस वीडियो को @criancafazendoM नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 307.9k व्यूज मिल चुके हैं.