श्रद्धा हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस टीम हर दिन नए खुलासे कर रही है। हत्यारे ने श्रद्धा के 35 टुकड़े कर जंगलों में फेंक दिया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर शव के टुकड़े को बरामद करने की कोशिश में जुटी है। इसके साथ ही उससे पूछताछ कर ही है। इस बीच पुलिस ने कोर्ट में जानकारी दी है कि आफताब जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।
Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस टीम हर दिन नए खुलासे कर रही है। हत्यारे ने श्रद्धा के 35 टुकड़े कर जंगलों में फेंक दिया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर शव के टुकड़े को बरामद करने की कोशिश में जुटी है। इसके साथ ही उससे पूछताछ कर ही है। इस बीच पुलिस ने कोर्ट में जानकारी दी है कि आफताब जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी श्रद्धा के मोबाइल की जानकारी नहीं दे रहा है। साथ ही जिस हथियार से उसने शरीर के टुकड़े किए उसकी भी जानकारी नहीं दी है। इन सबके बीच दिल्ली की साकेत कोर्ट ने श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट कराने की अनुमति दे दी है। पुलिस ने कोर्ट से आरोपी के नार्कों टेस्ट के लिए अनुमति मांगी थी।
श्रद्धा का इंस्टाग्राम चलाता रहा आफताब
जांच में खुलसा हुआ है कि हत्यारा आफताब वारदात के बाद भी श्रद्धा के इंस्टाग्राम अकाउंट को चलाता रहा। पुलिस पूछताछ में इसका खुलासा हुआ है। दरअसल, आरोपी इसलिए श्रद्धा का अकाउंट चलाता था कि किसी को शक न हो।
दिल्ली पुलिस ने रिक्रिएट किया क्राइम सीन
दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा हत्याकांड की परतों को खोलने के लिए बुधवार को क्राइम सीन को रिक्रिएट किया। इस दौरान आफताब से पूरी घटना की जानकारी ली गई। वहीं दूसरी ओर पुलिस को अभी तक आफताब के परिवार के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।