1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Shravasti News : दलित किशोर ने तीन दबंगों पर लगाया पेशाब पिलाने का आरोप, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार

Shravasti News : दलित किशोर ने तीन दबंगों पर लगाया पेशाब पिलाने का आरोप, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार

यूपी (UP) के श्रावस्ती जिले (Shravasti District) के गिलौला थाना क्षेत्र (Gilaula Police Station Area) के ग्राम रायपुर बिलेला निवासी एक किशोर का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उसने गांव के ही तीन लोगों पर बीयर की बोतल में पेशाब कर उसे पिलाने का आरोप लगाया है। मामले में किशोर के भाई की तहरीर पर गिलौला पुलिस (Gilaula Police) ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

श्रावस्ती। यूपी (UP) के श्रावस्ती जिले (Shravasti District) के गिलौला थाना क्षेत्र (Gilaula Police Station Area) के ग्राम रायपुर बिलेला निवासी एक किशोर का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उसने गांव के ही तीन लोगों पर बीयर की बोतल में पेशाब कर उसे पिलाने का आरोप लगाया है। मामले में किशोर के भाई की तहरीर पर गिलौला पुलिस (Gilaula Police) ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पढ़ें :- Today Weather : यूपी-बिहार से दिल्ली तक शीतलहर का अलर्ट, पहाड़ों में भारी बर्फबारी...

पीड़ित के अनुसार एक जुलाई को गांव के ही किशन उर्फ भूरे तिवारी पुत्र बड़के उर्फ पवन ने उसके 15 वर्षीय छोटे भाई से डीजे मशीन रखवाने को कहा था, जिसे रखवा कर लौटते समय तीनों ने उसे दोबारा जेनरेटर रखवाने को कहा था। आरोप है तभी मोटरसाइकिल से पहुंचे गांव के ही दिलीप मिश्रा पुत्र बाबूराम, सत्यम तिवारी पुत्र रमाकांत ने उसे रोक लिया।

इस दौरान दिलीप मिश्रा (Dilip Mishra) ने बीयर की बोतल में भरकर किशोर को पेशाब पिलाने का प्रयास किया। किशोर के विरोध करने पर आरोपी ने उसे मारा पीटा साथ ही तमंचा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दिया। तभी सत्यम व किशन ने किशोर को जमीन पर पटक कर पेशाब पिला दिया साथ ही मामले की शिकायत करने पर जान से मारने व गांव से उजाड़ने की धमकी भी दिया।

पीड़ित की तहरीर पर गिलौला पुलिस (Gilaula Police) ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक गिलौला महिमा नाथ उपाध्याय (In-charge Inspector Gilaula Mahima Nath Upadhyay) का कहना है कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पढ़ें :- लेखपाल भर्ती में आरक्षण विसंगति पर फूटा सीएम योगी का गुस्सा, बोले- लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त...
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...