टीवी एक्ट्रेस श्रेनु पारिख (Shrenu Parikh) के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुक हैं। एक्ट्रेस अक्षय म्हात्रे के साथ शादी कर रही हैं हैं. बीते दिन श्रेनु ने अपने मेहंदी फंक्शन को खूब एंजॉय किया। श्रेनु पारिख के हाथो में उनके होने वाले दूल्हे मियां यानी अक्षय म्हात्रे की मेहंदी भी रच गई हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी फंक्शन की कईं तस्वीरें शेयर की हैं।
Shrenu Parikh Pre Wedding Function: टीवी एक्ट्रेस श्रेनु पारिख (Shrenu Parikh) के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुक हैं। एक्ट्रेस अक्षय म्हात्रे के साथ शादी कर रही हैं हैं। बीते दिन श्रेनु (Shrenu Parikh) ने अपने मेहंदी फंक्शन को खूब एंजॉय किया।
आपको बता दें,श्रेनु (Shrenu Parikh) पारिख के हाथो में उनके होने वाले दूल्हे मियां यानी अक्षय म्हात्रे की मेहंदी भी रच गई हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी फंक्शन की कईं तस्वीरें शेयर की हैं।
श्रेनु (Shrenu Parikh) ने अपने मेहंदी फंक्शन के लिए इंडो-वेस्टर्न पिस्ता ग्रीन कलर का लहंगा (Indo-Western Pista Green Color Lehenga) पहना था और वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं। लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल कर खुला छोड़ा था और उन पर ड्रेस से मैचिंग का टियारा लगाया हुआ था।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Video-Sofia Ansari ने ट्रांसपैरेंट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया हॉट फिगर, फैंस बोले- 'सर्दी में बढ़ा दिया पारा '
श्रेनु (Shrenu Parikh) ने आउटफिट से मैचिंग की फ्लोरल ज्वैलरी कैरी की थी। इस दौरान श्रेनु (Shrenu Parikh) ने एक हल्का मेकअप किया हुआ था जो इस मौके पर उनके आउटफिट के साथ बिल्कुल परफेक्ट लग रहा था। श्रेनु (Shrenu Parikh) ने भर-भर हाथ मेहंदी लगवाई है। तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने मेहंदी डिजाइन को फ्लॉन्ट करती भी दिख रही हैं और उनसे नजरें हटाना मुश्किल है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर शिखर पहाड़िया के साथ पहुंची तिरुपति मंदिर, पारंपरिक परिधान में जीता फैंस का दिल
बता दें कि इश्कबाज़ एक्ट्रेस लगातार अपनी शादी की तैयारियों की झलक शेयर कर रही हैं। चाहे वह उनकी बैचलर पार्टी की तस्वीरें हों या संगीत के लिए उनके रिहर्सल वीडियो, एक्ट्रेस अपने फैंस को अपनी शादी के फंक्शन की झलक दिखाती रही हैं।