हर कोई चाहता है कि वह कृष्ण जन्माष्टमी स्टेटस 2022 (Krishna Janmashtami Status 2022) डाउनलोड करें और श्री कृष्ण जन्माष्टमी न्यू स्टेटस को सोशल मीडिया पर अपलोड करके अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और प्रेमियों को खास तरीके से बधाई दें।
Shri Krishna Janmashtami Status 2022: हर कोई चाहता है कि वह कृष्ण जन्माष्टमी स्टेटस 2022 (Krishna Janmashtami Status 2022) डाउनलोड करें और श्री कृष्ण जन्माष्टमी न्यू स्टेटस को सोशल मीडिया पर अपलोड करके अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और प्रेमियों को खास तरीके से बधाई दें।
अगर आप भी हैप्पी जन्माष्टमी व्हाट्सएप स्टेटस लव रोमांटिक फॉर जीएफ बीएफ हसबैंड वाइफ कृष्णा जन्माष्टमी स्टेटस फॉर फ्रेंड्स फैमिली रिलेटिव्स की तलाश में हैं, तो आपको बता दें कि हम यहां इस साल का लेटेस्ट ट्रेंडिंग श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्हाट्सएप स्टेटस 2022 (trending shree krishna janmashtami whatsapp status 2022) लेकर आए हैं।
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये
आपखुशियों के दीप जलाएँ
परेशानी आपसे आँखे चुराएँ
हर संकट दूर हो जाए
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा
पूरे खत में सिर्फ कान्हा-कान्हा नाम लिखा.
हर पल, हर दिन कहता है कान्हा का मन
तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन.
कृष्णा जिसका नाम है
गोकुल जिसका धामहै
ऐसे भगवन को हम सब का प्रणाम है.
माखन चोर नन्द किशोर
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी
पुजती जिन्हें दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमीमनाये.
माखन खावे, शोर मचावे
गोपियों के संग रास रचावे
मुरली बजाके मन हर्षाये
मेरो नटखट नन्द गोपाल .
राधा की चाहत है, कृष्ण उसके दिल की विरासत है
कृष्ण चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण
दुनिया तो फिर भी यही कहती है, राधे कृष्ण, राधे कृष्ण.
बंसी बजाकर सबको है नचाया
माखन चुराकर भी खूब है खाया
जिसने दुनिया को खुशी से जीना सिखाया
उस कान्हा के जन्मदिन का त्यौहार है आया.
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायणवासुदेवा
एक मात स्वामी सखा हमारे
हे नाथ नारायण वासुदेवा.
राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी
आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी.
पलकें झुकें, और नमन हो जाए
मस्तक झुके और वंदन हो जाए. ऐसी नज़र
कंहाँ से लाऊँ मेरे कन्हैया, कि आप को याद करूँ,और आपके दर्शन हो जाए.
बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है
आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है.
कन्हिया की महिमा
कन्हिया का प्यार, कन्हिया में श्रद्धा
कन्हिया से संसार, मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार.
माखन का कटोरा
मिश्री का थाल
मिट्टी की खुशबू , बारिश की फुहार
राधा की उम्मीद कन्हिया का प्यार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार.
हम भी तेरी मोहनी मूरत दिल में छिपाये बैठे है
तेरी सुन्दर सी छवि आँखों में बसाये बैठे है
इक बार बांसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा
हम भी एक छोटी सी आस जगाये बैठे है..
प्यार मे कितनी बाधा देखी
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी.
तेरे बिना एक सजा है ये जिंदगी मेरे कान्हा
किस्मतवाला बस वो है, जो दीवाना है तेरा कान्हा.
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था
दुनिया को प्यार का सही मतलब जो समझाना था
जब कृष्ण ने बंसी बजाई, तो राधा मोहित होने लगी
जिसे कभी न देखा था उसने, उससे मिलने को व्याकुल होने लगी..
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है
ठीक वैसे हीं जैसे प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है..
मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरा न है कोई
जाके सिर मोर मुकुट है हैं मेरे प्रभु सोई.
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये
आप खुशियों के दीप जलाएँ
परेशानी आपसे आँखे चुराएँ.
हर संकट दूर हो जाए.
एक तरफ साँवले कृष्ण
दूसरी तरफ राधिका गोरी
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी.
राधे जी का प्रेम
मुरली की मिठास
माखन का स्वाद
गोपियों का रास
इन्ही से मिलके बनता है जन्माष्टमी का दिन ख़ास। . ..
राधा की चाहत है कृष्णा
उनके दिल की विरासत है कृष्णा
चाहे कितना भी रास रच ले कृष्णा
दुनिया तो फिर भी यही कहती है ” राधे – कृष्णा