श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर ठाकुर बांके बिहारी मथुरा जेल में सजायाफ्ता बंदियों द्वारा तैयार की गई पोशाक धारण करेंगे। प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने ठाकुर बाँके बिहारी जी मंदिर में जाकर सेवायत गोस्वामियों को बंदियों द्वारा तैयार की गई पोशाक सौंपी।
मथुरा: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर ठाकुर बांके बिहारी मथुरा जेल में सजायाफ्ता बंदियों द्वारा तैयार की गई पोशाक धारण करेंगे। प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने ठाकुर बाँके बिहारी जी मंदिर में जाकर सेवायत गोस्वामियों को बंदियों द्वारा तैयार की गई पोशाक सौंपी।
आपको बता दें कि इस बार मथुरा जेल के बंदियों ने अपने मन के भाव को जेल अधीक्षक से बयां किया। जेल अधीक्षक ने कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति को बंदियों के भाव से अवगत कराया, जिस पर जेल अधीक्षक ने बांके बिहारी मन्दिर के मुख्य सेवायत से वार्ता की, जिस पर मन्दिर सेवायतों ने अपनी सहमति दे दी। जिसके बाद अनुमति मिलते ही मथुरा के जिला कारागार में आठ बंदियों ने एक सप्ताह में बांके बिहारी जी की पोशाक तैयार की।
#KrisnaJanmastmi #ShriKrishna#बंदियों
बंदियों द्वारा तैयार पोशाक लेकर मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बांके बिहारी का दर्शन कर सेवायतों को भेंट किया। इस पोशाक को ठाकुर बांके बिहारी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर राजभोग सेवा के दौरान धारण करेंगे। pic.twitter.com/Suq2kIrzlK— santosh singh (@SantoshGaharwar) September 6, 2023
बंदियों द्वारा तैयार पोशाक लेकर मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बांके बिहारी का दर्शन कर सेवायतों को भेंट किया। इस पोशाक को ठाकुर बांके बिहारी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर राजभोग सेवा के दौरान धारण करेंगे।
कमल आकृति की गुलाबी पोशाक, सोने की बंशी, मुकुट, लकुटि धारणकर दर्शन देंगे प्रियाकान्त जू सरकार, मंदिर पर 11 हजार घी के दीपक जलाएंगे भक्त
ठाकुर श्रीप्रियाकान्तजू मंदिर पर जन्माष्टमी 7 सितम्बर को भव्य रूप में मनायी जायेगी । मंदिर गर्भगृह में ठाकुरजी कमल पुष्पाकृति में बनी गुलाबी पोशाक एवं सोने की बंशी धारण कर भक्तों को दर्शन देंगे। कन्हैया के प्राक्ट्योत्सव पर ग्यारह हजार घी के दीपकों से सम्पूर्ण मंदिर को प्रकाशित किया जायेगा। देवकीनंदन महाराज के साथ विप्र जन पंचामृत से बाल-गोपाल का अभिषेक करेंगे।
छटीकरा मार्ग स्थित ठाकुर श्रीप्रियाकान्तजू मंदिर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियाँ को अंतिम रूप दिया जा चुका है। कमल पुष्प पर बना मंदिर आकर्षक सजावट से जगमगा रहा है। गुरूवार को यहाँ लाला का प्राक्ट्योत्सव मनाया जायेगा। देश-विदेश से आये श्रद्धालु ब्रज के सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में शामिल होकर द्वापर युग की स्मृतियों के साक्षी बनेंगे।
मंदिर सचिव विजय शर्मा ने बताया कि गुरूवार रात्रि 9 बजे से मंदिर पर भक्त भजनों के माध्यम से जगत के तारणहार को प्रकट होने के लिये मनुहार करेंगे। मध्य रात्रि 11 विप्र शंख ध्वनि एवं मंगलमंत्रों के साथ कन्हैया के जन्म का उदघोष करेंगे इस बीच देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज पंचामृत से अभिषेक करेगें। इससे पूर्व सम्पूर्ण मंदिर परिसर में घी के 11 हजार दीपक जलाकर अजन्में के जन्म की खुशी मनायी जायेगी ।
मंदिर सेवायत दिनेश शर्मा एवं राहुल शास्त्री ने बताया कि ठाकुरजी के लिये विशेष रूप से कमल पुष्प आकृति में हल्के गुलाबी रंग की पोशाक तैयार करायी गयी है। राधाकृष्ण विग्रह को सोने का मुकुट, सोने की बंशी और सोने की लकुटि धारण कराये जायेंगे। अभिषेक पश्चात छप्पन भोग लगेगा। मंगला आरती से पहले ठाकुरजी के लिये फूलों का बंगला सजाया जायेगा।