आईपीएल के 16वें सीजन में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने इस सीजन में दो शानदार शतकीय पारी खेली है। रविवार को उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्डस अपने नाम किए। इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है।
Shubman Gill photo: आईपीएल के 16वें सीजन में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में हैं। उन्होंने इस सीजन में दो शानदार शतकीय पारी खेली है। रविवार को उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्डस अपने नाम किए। इस बीच सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है।
शुभमन गिल ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘थर्स्ट-trap’। शुभमन गिल के इस फोटो पर खूब कमेंट भी आ रहे हैं। कमेंट में यूजर्स विराट कोहली की भी तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं। यूजर्स लिख रहे हैं कि हर जगह विराट कोहली को टक्कर दे रहे हो। इसके साथ कुछ यूजर्स कोहली की फोटो को शेयर करते हुए उन्हें असली किंग बता रहे हैं।
थर्स्ट-trap pic.twitter.com/vKEUs5RoVH
— Shubman Gill (@ShubmanGill) May 22, 2023
दो पारियों में शतक बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बने गिल
बता दें कि, आईपीएल 2023 में शुभमन गिल ने अभी तक शानदार पारी खेली है। शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस सीजन में अब तक 14 पारियों में 56.67 के औसत से 680 रन बना चुके हैं। शुभमन गिल के बल्ले से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 101 रनों की पारी निकली थी। वहीं, आरसीबी के खिलाफ भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 104 रन बनाए। अब वह आईपीएल इतिहास में लगातार 2 पारियों में शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।