टीम इंडिया आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और ये माना जा रहा है कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ इस फाइनल मैच में टीम इंडिया की तरफ से पारी की शुरुआत रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल कर सकते हैं।
नई दिल्ली। टीम इंडिया आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और ये माना जा रहा है कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ इस फाइनल मैच में टीम इंडिया की तरफ से पारी की शुरुआत रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल कर सकते हैं। अब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कोच माइक हेसन ने टीम इंडिया को सलाह दी और कहा कि, रोहित के साथ बतौर ओपनर शुभमन गिल नहीं बल्कि मयंक अग्रवाल को उतारना चाहिए।
कारण बताने के तौर पर उन्होंने कहा कि मयंक अग्रवाल ने पिछले साल न्यूजीलैंड दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए थे। वह भारत की तरफ से अर्धशतक लगाने वाले चार बल्लेबाजों में शामिल थे। मयंक के नाम पर विचार किया जाना चाहिए। उसने न्यूजीलैंड में उसके आक्रमण का सामना किया है और उसके पास कीवी गेंदबाजों को खेलने का अच्छा अनुभव है।