HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के हीरो रहे शुभमन गिल का टूटा दिल, बयां किया अपना दर्द

वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के हीरो रहे शुभमन गिल का टूटा दिल, बयां किया अपना दर्द

वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ सीरीज में अहम भूमिका निभाने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। आखिरी मैच में गिल ने नॉटआउट 98 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। वहीं वनडे सीरीज के दौरान तीन मैचों में उन्होंने 102.50 के स्ट्राइक रेट और एवरेज से 205 रन ठोके, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ सीरीज में अहम भूमिका निभाने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। आखिरी मैच में गिल ने नॉटआउट 98 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। वहीं वनडे सीरीज के दौरान तीन मैचों में उन्होंने 102.50 के स्ट्राइक रेट और एवरेज से 205 रन ठोके, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट

शतक नहीं पूरा होने पर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपना दर्द भी बयां किया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि, मैं शतक होने की पूरी उम्मीद कर रहा था लेकिन यह मेरे हाथ में नहीं था क्योंकि बारिश हो गई थी लेकिन मैं अपनी पारी से खुश हूं। उन्होंने कहा कि मैं निराश इसलिए था कि पहले दो मैचों में में आउट किस तरह से हो गया। मैं स्‍ट्राइक बदलने की कोशिश कर रहा था।

बारिश के ब्रेक के बाद मैं चाहता था कि एक और ओवर मिल जाए, विकेट अच्‍छा था, मैंने सोचा था कि मैच को आगे ले जाया जा सकता है। हालांकि, शुभमन गिल (Shubman Gill) की इस पारी की सभी तारीफ कर रहे हैं।

वहीं, इसको लेकर शिखर धवन ने कहा कि, गिल के लिए बुरा लगता है लेकिन यह होता है कई बार, लेकिन जिस तरह से उसने जवाब दिया है काबिलेतारीफ था। हमारे लड़के युवा हैं लेकिन अनुभवी हैं। उन्हें मुश्किलों से निकलना आता है। मैं अपनी फॉर्म से खुश हूं। मैं जानता हूं कि कैसे 50 को 100 में बदला जाता है।

पढ़ें :- IND vs JPN: आज विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जापान को धूल चटाने उतरेगी टीम इंडिया; जानें- कब और देख पाएंगे मैच
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...