HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Singer Vishal Mishra का नया गाना ‘आखिर’ रिलीज, एक तरफा प्यार का दर्द हुआ बयान

Singer Vishal Mishra का नया गाना ‘आखिर’ रिलीज, एक तरफा प्यार का दर्द हुआ बयान

कंपोजर व सिंगर विशाल मिश्रा ने अपना लेटेस्ट ट्रैक 'आखिर' जारी किया है। विशाल 'जिहाल-ए-मिस्किन' और 'जानिए' के रीक्रिएटेड वर्जन के लिए जाने जाते हैं।इमोशन्स से भरपूर, नई कॉम्पोजिशन एक रिश्ते में प्यार, हानि और बलिदान के विषयों की पड़ताल करती है, और दिल के दर्द की भावना का प्रतीक है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

New song ‘Akhir’ released: कंपोजर व सिंगर विशाल मिश्रा ने अपना लेटेस्ट ट्रैक ‘आखिर’ जारी किया है। विशाल ‘जिहाल-ए-मिस्किन’ और ‘जानिए’ के रीक्रिएटेड वर्जन के लिए जाने जाते हैं। इमोशन्स से भरपूर, नई कॉम्पोजिशन एक रिश्ते में प्यार, हानि और बलिदान के विषयों की पड़ताल करती है, और दिल के दर्द की भावना का प्रतीक है।

पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट

ट्रैक के इमोशनल पावर को देखते हुए, विशाल ने इसे करुणा की भावना से भर दिया और इसे अपने सबसे खास ट्रैक में से एक बताया, क्योंकि यह उनके अपने अनुभवों पर आधारित है। खूबसूरती से तैयार किया गया ट्रैक, ‘आखिर’ में शुरू से ही उदासी का भाव है, जो दिल टूटने की आवाज को दर्शाता है कि कैसे एक तरफा प्यार दिल दहला देने वाला दर्द ला सकता है।


विशाल ने कहा, “‘आखिर’ का निर्माण प्रेम की जटिलताओं की गहराइयों से होकर गुजरने वाली एक पर्सनल जर्नी थी। यह गाना भावनात्मक अभिव्यक्ति है और मैंने इसे बनाने और गाने में अपना दिल लगा दिया है। मुझे उम्मीद है कि ‘आखिर’ ट्रैक लोगों को पसंद आएगा।”
वीडियो में अभिनेता शांतनु माहेश्वरी और अभिनेत्री दीक्षा सिंह हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...