नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से दिल्ली पुलिस के SHO पर एक आंदोलनकारी द्वारा तलवार से हमला करने का मामला सामने आया है। फिलहाल, आरोपी को मुकरबा चौक से गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम हरप्रीत सिंह है। आरोपी किसान आंदोलन में शामिल है। बता दें, हरप्रीत सिंह पर कार चोरी और हत्या की कोशिश करने का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात आठ बजे हरप्रीत सिंह नाम के एक आंदोलनकारी ने पुलिस की कार छीनकर भागने लगा। ऐसे में जब SHO समयपुर बादली आशीष दुबे ने उसका पीछा किया तो उसने मुकरबा चौक के पास अपनी तलवार से उनपर हमला कर दिया। इस हमले से वो घायल हो गए। इसके बाद आरोपी ने एक स्कूटर चुराकर भी भागने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने उसे पकड़ लिया। अब हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर उसपर मामला दर्ज कर दिया है।
A most wanted person in Red Fort violence case, Maninder Singh (in pics), arrested by Delhi Police Special Cell yesterday in Delhi. Two swords recovered from his house.
(Pic 1 – screengrab from a video released by Delhi Police)
(Pic 2 – accused’s pic released by Delhi Police) pic.twitter.com/8Ok8R9ey1Y— ANI (@ANI) February 17, 2021
पढ़ें :- राहुल गांधी के परभणी दौरे पर देवेंद्र फडणवीस, बोले-नफरत फैलाने का उनका काम है, जो आज यहां कर गए
मालूम हो, किसान सिंघु बॉर्डर पर ही नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले लगभग ढाई महीने से आंदोलन कर रहे हैं। यहां हजारों की संख्या में किसान मौजूद हैं। वहीं, ये पहला मौका नहीं है जब सिंघु बॉर्डर पर पुलिस की प्रदर्शनकारियों से भिड़ंत न हुई हो। 26 जनवरी को हुई हिंसा में भी कई पुलिसकर्मी घायल हो चुके हैं। बता दें कि पुलिस 26 जनवरी को हुई हिंसा में अब एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम मनिंदर सिंह उर्फ मोनी है।