नई दिल्ली। स्कोडा ने अपना नया माडल लांच किया है। ये माडल अपनी नई मिड साइज एसयूवी Skoda Kushaq के नाम से बाजार में आयेगी। चेक गणराज्य की ये वाहन निर्माता कंपनी भारत के बाजार में अपना पैर पसारने की तैयारी में लगी हुई है। ये गाड़ी बहुत बोल्ड अंदाज में नजर आ रही है। गाड़ी का स्केच भी जारी कर दिया गया है। Skoda Kushaq के नई स्केच तस्वीरों ने इस एसयूवी के डिजाइन से जुड़ी कुछ अन्य बातों का खुलासा किया है।
इस एसयूवी का डिजाइन कंपनी के Vision IN कॉन्सेप्ट पर आधारित है। स्कोडा और फॉक्सवैगन के 2.0 प्रोडक्ट प्रोग्राम के तहत पेश किए जाने वाले चार गाड़ियों में से ये पहला मॉडल है जिसे भारत में मैन्युफैक्चर किया गया है। जानकारी के अनुसार इस एसयूवी का वर्ल्ड प्रीमियर आगामी 18 मार्च को किया जाएगा। इसमें शॉर्प कट और दो पार्ट वाले हेडलाइट्स के साथ चौडे कोडा ग्रिल दिए गए हैं जो कि SUV के फ्रंट लुक को बोल्ड बनाते हैं।
वहीं दूसरे स्केच में इस एसयूवी के पिछले हिस्से को दिखाया गया है। इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इस एसयूवी में रूफ स्पॉयलर, रियर डिफ्यूजर और बोल्ड बंपर दिया गया है। फिलहाल इसके एक्सटीरियर की ही तस्वीरों को जारी किया गया है, जल्द ही एसयूवी के इंटीरियर के स्केच को रिलीज किया जाएगा, जिसके बाद इसके इंटीरियर के बारे में भी कुछ बातें जानने को मिलेंगी।