इस फोन को अभी बंग्लादेश में पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन क्वाड-कोर यूनिसोक SC9832E प्रोसेसर और 5 इंच के IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉइड 12 गो वर्जन पर चलता है और इसमें फेस अनलॉक की सुविधा भी मिलती है। इस फोन की कीमत की बात करें तो बांग्लादेश में बीटीडी 5,990 (लगभग 4,570 रुपये) में पेश किया गया है।
Smartphone News: कम दाम में स्मार्टफोन खरीदने की आप योजना बना रहे थे तो ये आपके लिए अच्छी खबर है। स्मार्टफोन ब्रांड Itel ने एक कम दामों में बेहतरीन फोन को लॉन्च किया है। कंपनी ने अपनी किफायती A सीरीज लाइनअप का विस्तार करते हुए एक और नए फोन Itel A24 Pro को लॉन्च कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो, इस फोन को अभी बंग्लादेश में पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन क्वाड-कोर यूनिसोक SC9832E प्रोसेसर और 5 इंच के IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉइड 12 गो वर्जन पर चलता है और इसमें फेस अनलॉक की सुविधा भी मिलती है। इस फोन की कीमत की बात करें तो बांग्लादेश में बीटीडी 5,990 (लगभग 4,570 रुपये) में पेश किया गया है।
फोन 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मे ही मिलता है। फो सिंगल ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है। फिलहाल, स्मार्टफोन केवल बांग्लादेश में बिक्री के लिए उपलब्ध है। भारत सहित अन्य क्षेत्रों में हाल ही में लॉन्च किए गए आईटेल ए24 प्रो की कीमत और उपलब्धता का खुलासा होना बाकी है।