HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Smartphone News Update: जानिए कब लॉन्च होगा Realme 10T 5G, कंपनी दे सकती है ये बेहतरीन फीचर्स

Smartphone News Update: जानिए कब लॉन्च होगा Realme 10T 5G, कंपनी दे सकती है ये बेहतरीन फीचर्स

Realme 10 series के नए फोन की लॉन्चिंग की तैयारी शुरू हो गयी है। कंपनी जल्द ही इस फोन को बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है। Realme 10T 5G, Realme 10 लाइनअप का नया मेंबर होगा। इससे पहले इस लाइनअप में Realme 10T, Realme 10 5G, Realme 10s, Realme 10 Pro, Realme 10 Pro Coca-Cola Edition और Realme 10 Pro+ जैसे फोन हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Smartphone News Update: Realme 10 series के नए फोन की लॉन्चिंग की तैयारी शुरू हो गयी है। कंपनी जल्द ही इस फोन को बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है। Realme 10T 5G, Realme 10 लाइनअप का नया मेंबर होगा। इससे पहले इस लाइनअप में Realme 10T, Realme 10 5G, Realme 10s, Realme 10 Pro, Realme 10 Pro Coca-Cola Edition और Realme 10 Pro+ जैसे फोन हैं।

पढ़ें :- Best Smartphones Under ₹8000: रेडमी से लेकर मोटोरोला तक, ये हैं साल 2025 के आठ हजार रुपये से सस्ते फोन

कंपनी की तरफ से नए फोन की लॉन्चिंग की जानकारी Realme थाईलैंड के आधिकारिक फेसबुक हैंडल के जरिए मिली है। Realme 10T 5G की लॉन्चिंग 21 मार्च को होने वाली है। बताया जा रहा है कि कंपनी अपने इस फोन को दो कलर में बाजार में उतारेगी।

इसके साथ इस फोन में तीन रियर कैमरे मिलेंगे जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का मिलेगा। फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर यानी साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी इस फोन में Dimensity 810 5G प्रोसेसर देगी और फोन में 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। Realme 10T 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले भी मिलेगी। Realme 10T 5G के साथ एमोलेड या LCD पैनल मिलेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...