HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Smartwatch News: स्मार्टवॉच का बढ़ा चलन, जानिए इसके फायदे और नुकसान

Smartwatch News: स्मार्टवॉच का बढ़ा चलन, जानिए इसके फायदे और नुकसान

इन दिनों स्मार्टवॉच का चलन खूब बढ़ गया है। ज्यादातर लोग अब स्मार्टवॉच को तव्वजो देना शुरू कर दिए हैं। दरअसल, स्मार्टवॉच दैनिक गतिविधियों को आसान बनाती है। इससे आपके कई काम चुटकियों में हो जाते हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Smartwatch News: इन दिनों स्मार्टवॉच का चलन खूब बढ़ गया है। ज्यादातर लोग अब स्मार्टवॉच को तव्वजो देना शुरू कर दिए हैं। दरअसल, स्मार्टवॉच दैनिक गतिविधियों को आसान बनाती है। इससे आपके कई काम चुटकियों में हो जाते हैं। दूसरी ओर, एक नॉर्मल वॉच सिर्फ समय बताने का काम करती है, जबकि एक स्मार्टवॉच समय बताने के साथ -साथ कई अन्य सुविधाएं भी देती है। ऐसे में आइए जानते हैं स्मार्टवॉच के फायदे और नुकसान…

पढ़ें :- Best Smartphones Under ₹8000: रेडमी से लेकर मोटोरोला तक, ये हैं साल 2025 के आठ हजार रुपये से सस्ते फोन

स्मार्टवॉच के कुछ फायदे
. स्मार्टवॉच आपके एक्सरसाइज की एक्टिविटी और स्वास्थ्य से संबंधित डेटा को ट्रैक करती है। यह आपको फिट रहने में मदद करती है।

. स्मार्टवॉच आपको अपने स्मार्टफोन के जरिए से बातचीत करने की सुविधा देती है, जैसे कि कॉल, मैसेज, ईमेल आदि।

. स्मार्टवॉच आपको नेविगेशन कर अपनी मंज़िल तक पहुंचने में मदद करती है। यह आपको आपकी यात्रा के दौरान काफी काम आ सकती है।

. स्मार्टवॉच आपके हाथ में होने से आपको बार-बार स्मार्टफोन निकालकर अपडेट देखने की जरूरत नहीं है। इसमें आपको सभी जरूरी नोटिफिकेशन दिख जाते हैं।

पढ़ें :- Smartwatch Under ₹3000: एमोलेड डिस्प्ले, GPS व 110+ स्पोर्ट्स मोड के साथ Lava ProWatch V1 लॉन्च; कीमत जानकर यूजर्स हो जाएंगे खुश

स्मार्टवॉच के कुछ नुकसान

. स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ अधिक होने के बावजूद भी इसकी बैटरी जल्दी से खत्म हो जाने का खतरा बना रहता है।

. स्मार्टवॉच में लगी स्क्रीन का कच्चा होना और फिट न होने की वजह से यह आसानी से टूट जाती है या कुछ खराब हो जाता है।

. स्मार्टवॉच के हैक होने का खतरा बना रहता है।

. कुछ स्मार्टवॉच भारी हो सकती हैं, जिससे दिनभर उन्हें पहनने में असुविधा आ सकती है.

पढ़ें :- सिर्फ ₹ 5,999 में लॉन्च हुआ 8GB RAM और 5000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन; AI कैमरा सेटअप भी मौजूद

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...