HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पिकप सहित दो लाख कि तस्करी का सामान बरामद

पिकप सहित दो लाख कि तस्करी का सामान बरामद

पिकप सहित दो लाख कि तस्करी का सामान बरामद

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज : खनुआ पुलिस ने चेकिंग के दौरान देर शाम को एक पिकप वाहन पर लदा माल व अभियुक्त अरशद पुत्र अहमद निवासी पोखर भिंडा उर्फ बनरहवा थाना सोनौली जनपद महराजगंज उम्र 20 वर्ष को बरामद कर हिरासत में लिया है. पुलिस ने धारा 111 कस्टम अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए कस्टम कार्यालय नौतनवा को सौप दिया गया.

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा, बोले- मुख्यमंत्री आवास के नीचे है शिवलिंग, इसकी भी होनी चाहिए खोदाई

चौकी प्रभारी खनुआ गंगाराम यादव ने बताया कुल सामान चप्पल 13 गत्ता,PVC बोतल चार गत्ता, होयस ब्रा 5 गत्ता,हेड 29 गत्ता,एक पिकप वाहन यूपी 56 टी 6334 बरामद हुआ है.बरामद कुल सामान की कीमत करीब दो लाख रूपये आंका गया है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...