HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Somalia Blast : बम धमाके से दहला सोमालिया,महिला सांसद समेत 48 लोगों की मौत, 108 घायल

Somalia Blast : बम धमाके से दहला सोमालिया,महिला सांसद समेत 48 लोगों की मौत, 108 घायल

अफ्रीकी देश सोमालिया में हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई है। ये आत्मघाती हमला बुधवार की रात हीरान क्षेत्र के बाल्डविन कस्बे में हमला हुआ।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Somalia Blast:अफ्रीकी देश सोमालिया में हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई है। ये आत्मघाती हमला बुधवार की रात हीरान क्षेत्र के बाल्डविन कस्बे में हमला हुआ।  मृतकों में सरकार की मुखर आलोचक मानी जाने वाली विपक्षी सांसद अमीन मोहम्मद अब्दी भी शमिल हैं। अब्दी नेशनल असेंबली (National Assembly) की अपनी सीट पर हो रहे चुनाव के लिए प्रचार कर रही थीं।

पढ़ें :- Flood victims in Somalia :  यूएई ने सोमालिया में बाढ़ पीड़ितों को 700 टन खाद्य आपूर्ति भेजी

खबरों के अनुसार,सोमालिया के हिर्शबेले प्रांत के गवर्नर अली गुडलावे ने कहा कि सोमाली विद्रोही समूह अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले में कम से कम 48 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर आम नागरिक थे। उन्होंने बताया कि 108 अन्य घायल भी हुए हैं। इससे पहले पिछले महीने खबर आई थी कि सोमालिया की राजधानी के बाहरी इलाके में अल-शबाब चरमपंथी संगठन के आतंकवादियों ने इस हमले को अंजाम दिया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...