सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद (URFI JAVED) कभी भी अपने कपड़ों के डिजाइन को दोहराती हुई नहीं नजर आती। वही एक बार फिर उर्फी अपने नए लुक के चलते सोशल मीडिया पर छा गई। उर्फी ने अपना एक वीडियो साझा किया जिसमें पहले वह (URFI JAVED DRESS) कीवी खाती हुई नजर आती हैं।
मुंबई: सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद (URFI JAVED) कभी भी अपने कपड़ों के डिजाइन को दोहराती हुई नहीं नजर आती। वही एक बार फिर उर्फी अपने नए लुक के चलते सोशल मीडिया पर छा गई।
आपको बता दें, उर्फी ने अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें पहले वह (URFI JAVED DRESS) कीवी खाती हुई नजर आती हैं।
कैमरा उनके चेहरे को फोकस कर रहा होता है तथा फिर आहिस्ता-आहिस्ता उनका पूरा लुक रिवील किया गया है। उर्फी ने कीवी के स्लाइसेस कर उससे ब्रालेट बनाया है। नीचे उन्होंने ब्लैक कलर का लूज पैंट पहना है। बालों का उन्होंने चोटी किया है तथा मेकअप न्यूड रखा है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- उर्फी जावेद बेच रहीं अपनी ये ड्रेस, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश
इसके साथ उन्होंने पीच कलर की लिपस्टिक लगाई हुई है। उर्फी ने कैप्शन में लिखा, ‘अंदाजा लगाइए कि यह टॉप किस चीज से बना है?‘ उर्फी का कैप्शन देखकर कई लोगों ने हैरानी जताई कि वो टॉप किसे बता रही हैं।