HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. लालू यादव की रिहाई के लिए बेटे तेज प्रताप ने शुरू किया अनोखा अभियान, भाजपा ने घेरा

लालू यादव की रिहाई के लिए बेटे तेज प्रताप ने शुरू किया अनोखा अभियान, भाजपा ने घेरा

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव की रिहाई के लिए बेटे तेज प्रताप यादव ने एक अनोखा अभियान शुरू किया है। तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पटना के बड़े डाकघर की ओर मार्च निकाला।

पढ़ें :- बीआर आंबेडकर के पोते अमित शाह के बयान पर हुए आग बबूला, बोले- BJP-RSS की पुरानी मानसिकता आई बाहर

प्रदर्शनकारियों के हाथ में पोस्टकार्ड थे, जो राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम थे। इन सभी पोस्टकार्डों पर जेल में बंद राजद प्रमुख लालू यादव की रिहाई की मांग की गई थी। तेज प्रताप ने कहा कि हम समाजवादी आंदोलन के हित में यहां लाखों आजादी पत्र लेकर निकले हैं।

यह अभियान पूरे बिहार में चलाया जा रहा है और हमें आशा है कि राष्ट्रपति लोगों की आवाज सुनेंगे। वहीं, पार्टी के प्रवक्ता चितरंजन गगन का कहना है कि ये तेज प्रताप की निजी पहल है।

हालांकि, पार्टी उनका समर्थन करती है क्योंकि यह हमारे निर्विवाद नेता से जुड़ा मामला है। वहीं, भाजपा ने तेज प्रताप के इस अभियान को लेकर निशाना साधा और इसे राजद के परिवारवाद से जोड़ा।

 

पढ़ें :- लालू प्रसाद यादव का अमित शाह पर बड़ा हमला; बोले- गृहमंत्री को बाबा साहेब अंबेडकर से नफरत है...

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...