बीजेपी नेता, टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पहले ऐसा कहा जा रहा था कि सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत हार्ट अटैक से हुई है। लेकिन गुरुवार को जब सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Sonali Phogat Post Mortem Report) आई तो उसमे कुछ और आया।
नई दिल्ली। बीजेपी नेता, टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पहले ऐसा कहा जा रहा था कि सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत हार्ट अटैक (Heart Attack)से हुई है। लेकिन गुरुवार को जब सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Sonali Phogat Post Mortem Report) आई तो उसमे कुछ और आया। रिपोर्ट में बताया गया कि एक्ट्रेस के शरीर पर कुछ चोट के निशान थे। इसके बाद ये केस हार्ट अटैक (Heart Attack) से मर्डर की तरफ चला गया। परिवार वालों ने सोनाली के पर्सनल असिस्टेंट सुधीर सांगवान (Personal Assistant Sudhir Sangwan) और उनके दोस्त सुखविंदर के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
Sonali Phogat's Daughter Yashodhara demand justice in her mother death….!#SonaliPhogatDeath #SonaliPhogat @goacm @cmohry pic.twitter.com/eAWEPjh4xn
— Official_ok33 (@Officialok332) August 25, 2022
अब इस बीच सोनाली की बेटी यशोधरा (Sonali Phogat daughter Yashodhra) का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर आपकी आंखे भर आएंगी। वीडियो में बेटी कहती हैं, मेरी मां को न्याय चाहिए। सही जांच होनी चाहिए। जो गुनहगार है उसे सजा मिलनी चाहिए। यशोधरा के साथ सोनाली की बहन भी नजर आ रही हैं। बता दें कि आज सोनाली का अंतिम संस्कार किया गया और यशोधरा ने अपनी मां के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। वह अपने आंसू नहीं रोक पा रही थीं। सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के पार्थिव शरीर को बीजेपी (BJP)के झंडे से कवर किया।
सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) अपनी बेटी के काफी करीब थीं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर बेटी के साथ वीडियोज शेयर करती थीं जिसमे मां-बेटी खूब मस्ती करते नजर आते थे। जब सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) बिग बॉस गई थीं तब भी वह बेटी से दूर नहीं रह पा रही थीं। वह अक्सर उन्हें याद करती थी। वहीं जब यशोधरा एक दिन उनसे मिलने शो में आई थीं तब सोनाली ने उन पर खूब प्यार बरसाया था।
बता दें कि फिलहाल सोनाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post Mortem Report)आने के बाद गोवा पुलिस (Goa Police) ने IPC की धारा 302 के तहत सुधीर और सुखविंदर को हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। वहीं सोनाली के परिवार वाले सीबीआई (CBI) जांच की मांग कर रहे हैं।