HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सोनौली:संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा की शपथ पुलिस कर्मियों को दिलाई

सोनौली:संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा की शपथ पुलिस कर्मियों को दिलाई

संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा की शपथ पुलिस कर्मियों को दिलाई,सोनौली कोतवाली में मनाया गया संविधान दिवस

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज::संविधान दिवस के मौके पर सोनौली कोतवाली परिसर में पुलिसकर्मियों को संविधान का अक्षरसः अनुपालन की शपथ दिलाई गई. इस मौके पर भारतीय संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर सहित राज्य की सभाओं के निर्वाचन सदस्यों पंडित जवाहर लाल नेहरू, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, सरदार बल्लभ भाई पटेल और मौलाना अब्दुल कलाम को याद करते हुए उनके प्रति श्रद्धा सुमन भी अर्पित किया गया. कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह ने कोतवाली के पुलिस कर्मियों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर संविधान के अनुरूप सच्ची निष्ठा से कार्य करने की शपथ दिलाई.

पढ़ें :- UP Air Pollution : योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के 8 जिलों में अगले आदेश तक 12वीं तक के स्कूल बंद, सिर्फ ऑनलाइन क्लास

कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह ने सभी पुलिस कर्मियों को संविधान दिवस के बारे मे बताते हुए कहा कि आज के दिन यथार्थ 26 नवम्बर 1949 को डॉ भीमराव अम्बेडकर के देखरेख मे भारतीय संविधान तैयार हुआ था जिसे राष्ट्र को समर्पित किया गया था. इसे लिखने में 2 साल 11 महीने और 18 दिन लगे थे. इस संविधान को देश मे पहली बार 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था. आज के दिन डॉ भीमराव राव अम्बेडकर के योगदान को याद करने और संविधान के महत्व का प्रसार करने के लिए देशभर में संविधान दिवस मनाया जा रहा है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...