भारत- नेपाल सीमा सोनौली के पगडंडी मार्ग एसएसबी रोड पर सोनौली पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को मादक पदार्थ हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सोनौली महराजगंज: भारत- नेपाल सीमा सोनौली के पगडंडी मार्ग एसएसबी रोड पर सोनौली पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को मादक पदार्थ हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बुधवार की सुबह चौकी प्रभारी सोनौली रितेश कुमार राय लॉक डाउन का पालन कराते हुए सीमा के पगडंडियों पर अपने हमराही कांस्टेबल अभय कुमार, अमित यादव , शेषनाथ सिंह, दिलीप चौधरी के साथ गश्त पर थे । इस दौरान एसएसबी रोड के निकट एक युवक पगडंडियों के रास्ते नेपाल की तरफ जाते दिखाई दिया जिसे टीम ने रुकने को कहा लेकिन वह भागने लगा जिसे सिपाहियों ने दौड़ा कर पकड़ लिया और पकड़े गए युवक की जांच के दौरान उसके जेब से उच्च क्वालिटी 34 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद किया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम रोशन अली वार्ड नम्बर 13 बिस्मिल नगर सोनौली महराजगंज बताया।
सोनौली कोतवाल दिनेश कुमार तिवारी ने बताया कि मादक पदार्थ हेरोइन के साथ पकड़े गए युवक को 8/22/23 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा हैं ।