आज कल WhatsApp हर किस कि जरूरत बन गई है। यह एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म नहीं बल्कि, रोजाना की जरुरत हो गई है।
WhatsApp New Feature: आज कल WhatsApp हर किस कि जरूरत बन गई है। यह एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म नहीं बल्कि, रोजाना की जरुरत हो गई है। इसके माध्यम से लोग कई प्रकार के काम कर लेते है।WhatsApp ने एक रिपोर्ट में बताया कि WhatsApp अपने प्लैटफॉर्म पर जल्द नये फीचर्स के साथ अपडेट लेकर आने वाला है।
जिसके माध्यम से आप कार्य को करने में आसानी हो जाएगी। ये अपने यूजर्स को 2GB तक के फाइल्स शेयर करने की आजादी दी है। पहले आप इस साइज के फाइल को शेयर करते समय इनका नाम नहीं बदल सकते थे लेकिन, अब कंपनी अपने प्लैटफॉर्म पर कैप्शन फीचर को भी जोड़ने की तैयारी कर रही है।
WhatsApp अपने इस फीचर को कबतक जारी करेगा इसके बारे में फिलहाल कुछ कह पाना संभव नहीं है। WhatsApp का यह फीचर फिलहाल डेवलपमेन्ट फेज पर ही है।