1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. south actress काजल अग्रवाल ने पोस्ट ​की सोशल मीडिया हैंडल में शानदार तस्वीर, फैंड ने किये कमेंट, जाने पूरी बात, क्या है मामला

south actress काजल अग्रवाल ने पोस्ट ​की सोशल मीडिया हैंडल में शानदार तस्वीर, फैंड ने किये कमेंट, जाने पूरी बात, क्या है मामला

फिल्मी ​दुनिया कमाल की दुनिया है यहां हर कोई सुर्खियों रहना चाहता है। हर सेलिबे्टी बस इस चमकती दुनिया में छाने के लिए कुछ न कुछ करता रहता है।

By Sudha 
Updated Date

दोस्तों फिल्मी ​दुनिया कमाल की दुनिया है यहां हर कोई सुर्खियों रहना चाहता है। हर सेलिबे्टी बस इस चमकती दुनिया में छाने के लिए कुछ न कुछ करता रहता है। अब काजल अग्रवाल को ही लेले काजल ने 19 जून को अपना जन्मदिन मनाया हैं । और आज अपने पति और बच्चे के साथ इंस्टाग्राम@kajalaggarwalofficia पर तस्वीरें शेयर किये हैं। वहीं कैप्शन में लिखा, ‘प्यार और कृतज्ञता से भरा हुआ – मेरे प्यारे दोस्तों, प्रशंसकों और परिवार, जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, जिसने मेरे दिन को रोशन कर दिया। मेरे दिव्य, मेरे प्रियजनों से घिरा हुआ, दिल भरा हुआ और पेट और भी खुश, मैं आपके द्वारा भेजी गई सारी खुशी और गर्मजोशी में डूबा हुआ हूं।’

पढ़ें :- VIDEO : रवीना टंडन ने एयरपोर्ट पर उठाकर फेंका कचरा, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ

काजल अग्रवाल ने आगे लिखा, ‘धन्यवाद स्वर्ग के इस टुकड़े में मेरे जन्मदिन को इतना अविश्वसनीय रूप से विशेष बनाने के लिए।’ इसके साथ ही काजल ने अपने फोटोग्राफर का भी शुक्रिया अदा करते हुए लिखा- ‘क्लिक के लिए धन्यवाद।’ वहीं काजल की इस पोस्ट पर कई यूजर ने कमेंट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
एक फैंस ने लिखा, ‘हॉटी’, एक और फैन ने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो चंदा’, एक और फैन ने लिखा, ‘बहुत खूबसूरत महिला’, एक और फैन ने लिखा, ‘जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं’, एक और फैन ने लिखा, ‘बेहद खूबसूरत’, एक और फैन ने लिखा, ‘आप बहुत प्यारी हैं। अब समझ आया आपको कि पूरा ममला क्या है यानि बेबी काजल अग्रवाल के जन्मदिन का जलवा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...