HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. साउथ के सुपरस्टार और DMDK चीफ कैप्टन विजयकांत का निधन, कोविड पॉजिटिव होने के बाद वेंटिलेटर पर थे

साउथ के सुपरस्टार और DMDK चीफ कैप्टन विजयकांत का निधन, कोविड पॉजिटिव होने के बाद वेंटिलेटर पर थे

DMDK Leader Vijaykant Passes Away: साउथ के सुपरस्टार और देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके) प्रमुख कैप्टन विजयकांत (Captain Vijaykant) अब नहीं रहे, उनका 71 साल की उम्र में निधन हो गया है। डीएमडीके के अनुसार, कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट (Corona Positive Report) आने के बाद विजयकांत को चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। अस्पताल में डीएमडीके प्रमुख को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।

By Abhimanyu 
Updated Date

DMDK Leader Vijaykant Passes Away: साउथ के सुपरस्टार और देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके) प्रमुख कैप्टन विजयकांत (Captain Vijaykant) अब नहीं रहे, उनका 71 साल की उम्र में निधन हो गया है। डीएमडीके के अनुसार, कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट (Corona Positive Report) आने के बाद विजयकांत को चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। अस्पताल में डीएमडीके प्रमुख को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।

पढ़ें :- महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सभी सेक्टरों में इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जाए, स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में करे भ्रमण : सीएम योगी

डीएमडीके प्रमुख (DMDK Chief) 20 नवंबर को भी अस्पताल में भर्ती हुए थे और इसी महीने अस्पताल से घर लौटे थे। विजयकांत का अस्पताल में सांस की बीमारी का इलाज चल रहा था। इसके बाद बीते 11 दिसंबर को वह सर्दी और खांसी के गंभीर लक्षणों से ठीक होकर अस्पताल से घर लौटे थे। उस वक्त एमआईओटी अस्पताल ने 71 वर्षीय नेता विजयकांत के हेल्थ अपडेट पर बयान जारी करते हुए कहा था कि विजयकांत पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और घर लौट गए हैं।

विजयकांत की फिल्म इंडस्ट्री में जर्नी शानदार रही और उन्होंने 154 फिल्मों में काम किया। इस कई हिट फिल्में दी। फिल्मों के बाद वो राजनीति में आ गए। उन्होंने डीएमडीके की स्थापना की और विरुधाचलम और ऋषिवंडियम निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए दो बार विधानसभा के सदस्य के रूप में कार्य किया। उनका राजनीतिक करियर तब चरम पर था जब वह 2011 से 2016 तक तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता बने। हाल के वर्षों में, खराब स्वास्थ्य के चलते विजयकांत को सक्रिय राजनीतिक भागीदारी से पीछे हटना पड़ा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...