साउथ फिल्मों के मशहूर एक्टर श्रीकांत (Actor Shrikant) का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। श्रीकांत (Shrikant) ने साल 1965 में जे जयललिता के साथ फिल्म ‘वेन्निरा अदई’ (Vennira Addi) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। श्रीकांत (Shrikant) के निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक (mourning in the film industry) की लहर है।
South Actor Srikanth death: साउथ फिल्मों के मशहूर एक्टर श्रीकांत (Actor Shrikant) का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। श्रीकांत (Shrikant) ने साल 1965 में जे जयललिता के साथ फिल्म ‘वेन्निरा अदई’ (Vennira Addi) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। श्रीकांत (Shrikant) के निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक (mourning in the film industry) की लहर है।
रजनीकांत ने श्रीकांत (Rajinikanth Srikkanth) के निधन पर सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट शेयर करके दुख जाहिर किया है। रजनीकांत ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं अपने खास दोस्त श्रीकांत के निधन (Srikanth’s death) से बहुत दुखी हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। श्रीकांत ने अपने 40 साल के करियर में कई फिल्मों में काम किया है।
என்னுடைய அருமை நண்பர் திரு ஸ்ரீகாந்த் அவர்கள் மறைவு எனக்கு மிகவும் வருத்தமளிக்கிறது. அவருடைய ஆத்மா சாந்தியடையட்டும்.
— Rajinikanth (@rajinikanth) October 12, 2021
उन्होंने सिर्फ नायक ही नहीं बल्कि खलनायक के रोल भी फिल्मों में निभाया। श्रीकांत को एक ऐसे अभिनेता के रूप में याद किया जाता है, जो एक नायक की भूमिका से नहीं चिपके रहते थे और इसके बजाय उन्हें जो भी भूमिकाएं दी जाती थीं, उन्होंने सभी निभाई। उन्होंने नायक, खलनायक, हास्य अभिनेता की भूमिका निभाई और चरित्र भूमिकाओं में भी अभिनय किया।