सर्दियों के मौसम में अक्सर बालों में कवर करके रखा जाता है और बालों में शैंपू भी कम किया जाता है। जिसकी वजह से बालों में गंदगी और नमी जमने लगती है। जिसे बालों में खुजली, डैंड्रफ और जुएं होने लगते है।
सर्दियों के मौसम में अक्सर बालों में कवर करके रखा जाता है और बालों में शैंपू भी कम किया जाता है। जिसकी वजह से बालों में गंदगी और नमी जमने लगती है। जिसे बालों में खुजली, डैंड्रफ और जुएं होने लगते है। आमतौर पर ठंड की वजह से बालों में शैंपू और साफ सफाई करना अवॉइड कर दिया जाता है। जिसकी वजह से कई दिक्कतें होने लगती हैं।
इसलिए सर्दियों के मौसम में बालों में जुएं होने का अधिक चांस रहता है। आज हम आपको बालों से जुएं निकालने के आसान टिप्स बताने जा रहे है। महीन कंघी या वेट कॉंम्बिंग से बालों में छिपे जुओं को बाहर निकाल फेंका जा सकता है। गीले बालों में कंघी को जड़ों से लेकर पूरी लेंथ तक करें। इससे बालों में छिपे जुएं बाहर निकल आएंगे।
इसके अलावा बालों से जुओं को निकालने के लिए तुलसी के रस का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए तुलसी की दस से पंद्रह पत्तियों को धोकर पीस लें। उसका पेस्ट तैयार कर लें। बालों को धोने से आधा घंटा पहले इसे बालों में लगा लें।
आधे घंटे बाद बालों को धो लें।
प्याज में क्वेरसेटिन और सल्फर की मात्रा पाई जाती है, जोबालों में जूं को पनपने से रोकते है। एंटी इंफ्लामेंटरी गुणों के चलते सूजन और जलन कम होने लगती है। प्याज का पेस्ट बनाकर उसका रस अलग कर लें और उसे बालों की जड़ों में लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। अब बालों को माइल्ड शैम्पू से मदद से धोएं।
कपूर की गिनती स्कैल्प डिटॉक्सिफायर प्रोडक्ट्स में की जाती है। कपूर को तेल में मिलाकर लगाने से जूं की समस्या हल होने लगती है। इसमें न सिर्फ एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल पाए जाते हैं बल्कि इसकी तेज़ गंध जूओं का सफाया करने में मददगार साबित होती है। कपूर को पीसकर नारियल के तेल में डालें और उसे पकने दें। आप चाहें, तो इसमें भृंगराज भी एड कर सकते हैं।