HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Special Malpua in breakfast today: दिन की शुरुआत आज मीठे से… घर में मौजूद सिर्फ इन पांच चीजों से बनाएं टेस्टी मालपुआ

Special Malpua in breakfast today: दिन की शुरुआत आज मीठे से… घर में मौजूद सिर्फ इन पांच चीजों से बनाएं टेस्टी मालपुआ

वो सिर्फ पांच चीजों जो बहुत ही आसानी से हर घर में मिल जाती है। तो चलिए बताते है टेस्टी मालपुआ बनाने का आसान सा और झटपट तैयार होने वाला तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Special Malpua in breakfast today: आज नाश्ते में कुछ मीठा हो जाए… रोज रोज वहीं नमकीन तीखा नाश्ता से दिन की शुरुआत करती है तो आज दिन शुरुआत मीठे से करते है। आज हम नाश्ते में मीठा बनाने की रेसिपी लाये है।

पढ़ें :- लंच में बाद या फिर शाम को जब कुछ खाने का करें मन तो ट्राई करें हेल्दी काबुली चने की चाट, ये है बनाने का तरीका

Special Malpua

वो सिर्फ पांच चीजों जो बहुत ही आसानी से हर घर में मिल जाती है। तो चलिए बताते है टेस्टी मालपुआ (Malpua) बनाने का आसान सा और झटपट तैयार होने वाला तरीका।

मालपुआ (Malpua) बनाने के लिए आपको इन सामग्रियों की जरुरत होगी

2 कप गेहूं का आटा, इलायची पिसी हुई थोड़ी सी, घिसा हुआ नारियल या नारियल का बुरादा, 250 ग्राम चीनी, आधा लीटर दूध।

पढ़ें :- Bajre ki Roti: बाजरे की रोटी बनाने पर टूट जाती है तो ये है बाजरे की रोटी बनाने का आसान तरीका

Special Malpua

माल पुआ (Malpua) बनाने का आसान सा तरीका

मालपुआ (Malpua) बनाने के लिए सबसे पहले आपको दूध में चीनी डालकर लगभग एक घंटे के लिए रख देना होगा। फिर गेहूं के आटे में नारियल का बुरादा या फिर घिसा हुआ नारियल और इलायची डालकर अच्छे से मिलाएं।

Special Malpua

अब इसमें दूध डालकर अच्छे से गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद अब एक कढ़ाई में घी गर्म करें और अब एक बड़े चम्मच से इस गाढ़े पेस्ट को घी में गोलाकार में डालें। अब पुआ को दोनों तरफ से अच्छे से फ्राई करें। बस लीजिए आपका टेस्टी मालपुआ (Malpua) तैयार है।

पढ़ें :- Chaulai ladoo: सर्दियों में मीठा खाने की क्रेविंग को शांंत करने के लिए ट्राई करें चौलाई के लड्डू

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...