HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सारस और आरिफ की कहानी खास : वरुण गांधी बोले- सारस की आजादी और उसका मित्र वापिस लौटा दीजिए

सारस और आरिफ की कहानी खास : वरुण गांधी बोले- सारस की आजादी और उसका मित्र वापिस लौटा दीजिए

UP News : यूपी में सारस (Saras) और आरिफ (Arif) की दोस्ती का वीडियो एक बार फिर से मीडिया की चर्चा के केंद्र में आ गया है। दोनों की दोस्ती का ये वीडियो पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शेयर की किया था, जिसके बाद से सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है, लेकिन अब पीलीभीत (Pilibhit) से बीजेपी (BJP) सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने भी इसे शेयर किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP News : यूपी में सारस (Saras) और आरिफ (Arif) की दोस्ती का वीडियो एक बार फिर से मीडिया की चर्चा के केंद्र में आ गया है। दोनों की दोस्ती का ये वीडियो पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शेयर की किया था, जिसके बाद से सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है, लेकिन अब पीलीभीत (Pilibhit) से बीजेपी (BJP) सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने भी इसे शेयर किया है।

पढ़ें :- मिल्कीपुर की है पूरी तैयारी, अयोध्या का चुनाव एक बार फिर भाजपा हारेगी : अखिलेश यादव

वरुण गांधी ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया के ट्विटर अकाउंट के जरिए सारस और आरिफ का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “सारस और आरिफ की कहानी खास है। एक दूसरे को सामने पा कर इन दोनों दोस्तों की ख़ुशी बता रही है कि इनका प्रेम कितना निश्छल और पवित्र है। यह खूबसूरत जीव स्वच्छंद आकाश में उड़ने के लिए बना है, पिंजरे में रहने के लिये नहीं। उसे उसका आसमान, उसकी आजादी और उसका मित्र वापिस लौटा दीजिए।

अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया

इससे पहले अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि जो लोग समझते हैं नफ़रत भर देंगे दिलों में, उन्हें नहीं पता मोहब्बत क़ुदरती होती है और क़ुदरत के ख़िलाफ़ जाने वाले कहाँ कभी कामयाब होते हैं। हालांकि सपा प्रमुख बीते लंबे वक्त से सारस और आरिफ को लेकर अपनी बात रखते रहे हैं। इससे पहले 29 मार्च को उन्होंने सारस की तस्वीरें शेयर करते हुए बीजेपी सरकार के सामने अपनी कुछ मांग रखी थी।

पढ़ें :- BJP ने सारी झुग्गियों को तोड़ने की बना रखी है योजना, अमित शाह झुग्गीवासियों को कर रहे हैं गुमराह : केजरीवाल

तब सपा प्रमुख ने कहा था कि यूपी की भावना प्रधान जनता की भाजपा सरकार से अपेक्षा है कि- ‘राज्य पक्षी सारस’ को राजनीतिक विद्वेष की प्रताड़ना के बंधन से मुक्त करके प्राकृतिक वातावरण में भेजा जाए। सारस (Saras) को बचानेवाले को ‘सारस-मित्र’ के रूप में सम्मानित किया जाए। सरकार चाहे तो इसके लिए जनमत करवाकर देख ले, जबकि इससे पहले उन्होंने कहा था, “अच्छा नहीं है परिंदों का पत्थर हो जाना। कुछ लोग भी न जाने कैसे-कैसे झूठ को सच बनाते हैं। असली सारस (Saras) चिड़ियाघर में, नक़ली पार्क में लगाते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...