HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. एसएसजेडी इंटर कालेज फैजुल्लागंज में खेल सप्ताह शुरू, बच्चों ने दिखाया दम

एसएसजेडी इंटर कालेज फैजुल्लागंज में खेल सप्ताह शुरू, बच्चों ने दिखाया दम

एसएसजेडी इंटर कालेज फैजुल्लागंज में आज से वार्षिक खेल सप्ताह शुरु हुआ। विद्यालय के निदेशक डाक्टर जेपी मिश्र ने उदघाटन करते हुए कहा कि बच्चों के लिए खेलकूद जरूरी है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए क्लास रूम के बाहर भी इस तरह की गतिविधियां आयोजित की जानी चाहिए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। एसएसजेडी इंटर कालेज फैजुल्लागंज में आज से वार्षिक खेल सप्ताह शुरु हुआ। विद्यालय के निदेशक डाक्टर जेपी मिश्र ने उदघाटन करते हुए कहा कि बच्चों के लिए खेलकूद जरूरी है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए क्लास रूम के बाहर भी इस तरह की गतिविधियां आयोजित की जानी चाहिए। आज पहले दिन नर्सरी, केजी और कक्षा 1 के बच्चों ने

पढ़ें :- Maharajganj:अगामी चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बॉर्डर किया निरीक्षण 

फ्राग जंप, म्यूजिकल चेयर, स्पून रेस, क्लेटिंग ट्वायज, नालेज गेम्स आदि हिस्सा लिया। विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती चंद्र कांता मिश्रा ने बच्चों को खेल भावना से खेलने का आग्रह करते हुए आशीर्वाद दिया। खेल देखने के लिए बड़ी संख्या में अभिभावक भी आए हुए थे।प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि 5 , 6, 7 मार्च को भी खेल होंगे। खेल सप्ताह का समापन और पुरस्कार वितरण 9 मार्च को होगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...