HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज में एसटीएफ ने दिया दबिश, ट्रकों के फर्जी नंबर लगा बेचने वाले गैंग का का हुआ पर्दाफाश,8 गिरफ्तार

महराजगंज में एसटीएफ ने दिया दबिश, ट्रकों के फर्जी नंबर लगा बेचने वाले गैंग का का हुआ पर्दाफाश,8 गिरफ्तार

महराजगंज में एसटीएफ ने दिया दबिश, ट्रकों के फर्जी नंबर लगा बेचने वाले गैंग का का हुआ पर्दाफाश,8 गिरफ्तार

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज: एसटीएफ व नौतनवा पुलिस ने रविवार दोपहर को फर्जी रजिस्ट्रेशन कर ट्रकों को बेचने वाले गैंग के 8 सदस्यों को अरेस्ट किया है। पकड़े गए गैंग के सदस्य में पांच बस्ती जिले के एक फतेहपुर का एक महराजगंज का और एक सदस्य पश्चिम बंगाल का है। एसटीएफ और पुलिस ने इनके पास से 5 ट्रक जिसपे चार ट्रक पर फर्जी नंबर लगा था और एक बिना नंबर का पकड़ा है। वहीं 2 कार, 12 मोबाइल, 5700 रुपए नगद, 2 चेसिस नंबर इंजन नंबर की एलुमिनियम पट्टी, तीन ट्रकों के कुतरचित रजिस्ट्रेशन प्रपत्र, 3 पैनकार्ड, 4 आधार कार्ड पुलिस ने बरामद किया है। बताया जा रहा है की एसटीएफ और पुलिस के जांच में और बड़े स्तर पर इस मामले में खुलासा हो सकता है। पकड़े गए गैंग के सदस्य अंतर्राज्यीय स्तर पर ट्रकों के इंजन नंबर और चेसिस नंबर को कई बार बदलकर व उनके फर्जी प्रपत्र तैयार कर धोखाधड़ी करते थे।

पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट

गैंग के सदस्यों के खेल देख दंग रह गए पुलिस अफसर

एसटीएफ ने बताया की गिरफ्तार हुए गैंग के सदस्य पुलेश्वर नाथ दुबे द्वारा बताया गया की हम लोगों का फर्जीवाड़ा करने वाला एक गिरोह है जिसमें मनोज यादव, मनमीत सिंह, सुभान्कर, श्रीनाथ पंकज, अजय, अमरेश उपरोक्त आदि हैं। हम विभिन्न प्रान्तों एवं उत्तर प्रदेश के अलग अलग जनपदों से ट्रके अपने सहयोगियों के माध्यम से जिनकी लोन की किश्तें डिफॉल्ट हो चुकी होती हैं या चोरी की होती हैं उन्हें कम दामों में खरीदकर लाकर खड़ी करते हैं तथा उन गाडियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रपत्र आरटीओ दलालों के माध्यम से तैयार कराकर ट्रकों पर अंकित मूल चेसिस नम्बर को मिटाकर उनके स्थान पर दूसरा चेसिस नम्बर टंकित करा देते हैं व इंजन नंबर व डैशबोर्ड पर लगने वाली मूल पट्टी को निकालकर उनके स्थान पर फर्जी रूप से तैयार की गयी पट्टी को इंजन व डैशबोर्ड पर लगवा देते हैं, जिससे कूटरचित रजिस्ट्रेशन प्रपत्र व गाडी के इंजन व चेसिस नंबर एक से हो जाएँ। इसके बाद हम लोग इन गाडियों पर फर्जी तरीके से लोन व इन्श्योरेंस कराते हैं। यह फर्जीवाडा अनवरत चलता रहता है। हम लोग एक ही ट्रक का कई बार इंजन व चेसिस नंबर बदलकर लोन व इन्श्योरेंस कराकर अवैध रूप से धनार्जन करते हैं व कुछ समय पश्चात किस्त डिफॉल्ट करके उन गाड़ियों का चोरी का मुकदमा लिखवाकर उनका इंजन व चेसिस बदलकर पुन नया लोन व इंश्योरेंश करा लेते हैं।

इस मामले में एएसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना नौतनवा, महराजगंज में मु0अ0सं0 214 / 2023 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 413, 34 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराकर दाखिल करके अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

पढ़ें :- प्रवेश वर्मा होंगे दिल्ली में भाजपा के सीएम चेहरा! जानें- केजरीवाल ने क्यों किया ये दावा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...