1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Stock Market Crash : शेयर बाजार में आए भूचाल से निवेशकों के 5.5 लाख करोड़ रुपये स्वाहा, BSE का घट गया मार्केट कैप

Stock Market Crash : शेयर बाजार में आए भूचाल से निवेशकों के 5.5 लाख करोड़ रुपये स्वाहा, BSE का घट गया मार्केट कैप

शेयर बाजार (Stock Market)  में मंगलवार को गिरावट का सिलसिला (Stock Market Fall) जारी है। लगातार तीसरे कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) 50 हरे निशान पर शुरुआत करने के बाद अचानक फिसल गए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। शेयर बाजार (Stock Market)  में मंगलवार को गिरावट का सिलसिला (Stock Market Fall) जारी है। लगातार तीसरे कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) 50 हरे निशान पर शुरुआत करने के बाद अचानक फिसल गए। दो घंटे के कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स (Sensex) 600 अंक से ज्यादा, जबकि निफ्टी (Nifty)  200 अंक तक टूट गया।

पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी

मंगलवार को सुबह के सौदों में व्यापक बिकवाली के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 601 अंक गिरकर 73,294 पर पहुंच गया। दलाल स्ट्रीट पर कमजोर निवेशक धारणा को दर्शाते हुए निफ्टी भी 200 अंक फिसलकर 22,242 पर आ गया।
यहां देखें आंकड़ों के आधार पर आज की बाजार गिरावट पर एक नजर में।

निवेशकों को 5.5 लाख करोड़ का नुकसान

पिछले सत्र में दर्ज किए गए 403.39 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन की तुलना में निवेशकों की संपत्ति 5.49 लाख करोड़ रुपये घटकर 397.90 लाख करोड़ रुपये हो गई। पावरग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन और एक्सिस बैंक जैसे शेयरों ने सेंसेक्स पर नुकसान का नेतृत्व किया, जो शुरुआती सौदों में 3.27% तक गिर गया।

25 स्टॉक 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंचे

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

आज कम से कम 163 स्टॉक अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। दूसरी ओर, मंगलवार को शुरुआती सौदों में बीएसई पर सिर्फ 25 शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए।

बाज़ार का विस्तार लाल रंग में

3,756 शेयरों में से केवल 948 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। लगभग 2677 स्टॉक लाल निशान में कारोबार कर रहे थे जबकि 131 स्टॉक अपरिवर्तित रहे।

ऑटो, कैपिटल गुड्स, मेटल शेयर टॉप लूजर्स

आज बीएसई (BSE ) पर सभी 19 सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। दलाल स्ट्रीट पर आज ऑटो, मेटल, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में गिरावट हुई। बीएसई ऑटो, मेटल, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों के सूचकांक में क्रमश: 862 अंक, 682 अंक, 463 अंक और 407 अंक की गिरावट आई।

पढ़ें :- ममता का बीजेपी पर सीधा अटैक, बोलीं- जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अपमान और महात्मा गांधी के सिद्धांतों की अवहेलना हो, उस कार्यक्रम में कैसे जा सकती हूं?

लोअर सर्किट, अपर सर्किट

सुबह के शुरुआती सत्र में शेयर बाजार में गिरावट के कारण लगभग 261 शेयरों ने अपने निचले सर्किट को मारा। दूसरी ओर, 199 शेयरों ने अपनी ऊपरी सर्किट सीमा को पार कर लिया, जो बीएसई (BSE)  पर नकारात्मक भावना को दर्शाता है।

मिडकैप, स्मॉलकैप सूचकांक गिरे

बीएसई मिडकैप इंडेक्स 706 अंक गिरकर 41,320 पर पहुंच गया, जो व्यापक बाजार में कमजोरी का संकेत है। बीएसई (BSE)  पर स्मॉल कैप स्टॉक इंडेक्स 732 अंक फिसलकर 45961 के स्तर पर आ गया।

एफआईआई-डीआईआई डेटा

एनएसई (NSE) के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध आधार पर 2168 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू निवेशकों ने 781.39 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

पढ़ें :- बहन से दूर रहने के कहा तो सनकी युवक ने की भाई हत्या, शरीर पर धारदार हथियार से किए 29 वार, छह आरोपी गिरफ्तार

मुनाफा वसूली का दिखा बाजार में असर

शेयर मार्केट (Stock Market) में गिरावट के कारणों का जिक्र करें, तो बाजार में मुनाफा वसूली का बड़ा रोल फिसलने में रहा है। इसके अलावा बीते कुछ दिनों में कई बड़ी कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजे घोषित किए हैं और इनमें से कई शेयर बाजार (Stock Market) को रास नहीं आए। इनमें Tata Group की टाइटन कंपनी (Titan) कंपनी जैसे बड़े नाम शामिल है। चौथी तिमाही के नतीजों के बाद से ही इसके शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। एनएसई (NSE)  के अनंतिम आंकड़ों पर गौर करें, तो विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को शुद्ध आधार पर 2168 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों ने 781.39 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...