1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Stock Market Live : बजट को बाजार का सलाम, सेंसेक्स 1000 अंक चढ़ा, निफ्टी 18000 के आसपास

Stock Market Live : बजट को बाजार का सलाम, सेंसेक्स 1000 अंक चढ़ा, निफ्टी 18000 के आसपास

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संसद में बजट (Budget 2023) पेश कर दिया । यह नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है। बजट पेश होने से पहले ही बाजार ने आज बजट को सलामी दी है और सेंसेक्‍स और निफ्टी में तेजी आई है। निफ्टी 17800 के लेवल पर खुला है। वहीं सेसेक्‍स (Sensex) भी आज तेजी के साथ खुला और तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्‍ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संसद में बजट (Budget 2023) पेश कर दिया । यह नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है। बजट पेश होने से पहले ही बाजार ने आज बजट को सलामी दी है और सेंसेक्‍स और निफ्टी में तेजी आई है। निफ्टी 17800 के लेवल पर खुला है। वहीं सेसेक्‍स (Sensex) भी आज तेजी के साथ खुला और तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। बजट भाषण (Budget Speech) के बीच सेंसेक्‍स (Sensex)  604 अंक बढ़कर 60157 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी (Nifty) भी 135.40 अंक बढ़कर अब 17,795.55 पर कारोबार कर रहा है।

पढ़ें :- INDI एलायंस वाले लोग बार-बार, जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं: पीएम मोदी

बजट ऐलानों के साथ ही बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 600 अंक चढ़ा

बजट ऐलानों के साथ ही बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई (BSE) का मिडकैप इंडेक्स 1.12 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो बीएसई का रियल एस्टेट इंडेक्स 1.13 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं मेटल इंडेक्स 1.26 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.62 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।

निफ्टी 17700 के स्तर पर खुला

बजट के दिन यानी 1 फरवरी को बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। निफ्टी 17800 के स्तर पर खुला है। 09.16 बजे के आसपास सेंसेक्स 457.32 अंक यानी 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 60007.22 के स्तर पर नजर आ रहा है। निफ्टी (Nifty) 130.60 अंक यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 17792.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।

पढ़ें :- Eye Cancer Treatment : AIIMS में बिना चीरा लगाए आधे घंटे के अंदर कैंसर की सर्जरी, अब तक 15 मरीजों का सफल इलाज

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...