HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. टाटा का 3 रुपये का शेयर 3300 के पार पहुंचा, बन गया रॉकेट, निवेशकों की बल्ले-बल्ले

टाटा का 3 रुपये का शेयर 3300 के पार पहुंचा, बन गया रॉकेट, निवेशकों की बल्ले-बल्ले

टाटा ग्रुप (Tata Group) की मल्टीबैगर कंपनी टाइटन (Titan) ताबड़तोड़ रिटर्न दे रही है। टाइटन (Titan)  के शेयर 3 रुपये से बढ़कर 3300 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में इस अवधि में 100000 पर्सेंट से अधिक तेजी आई है। टाइटन (Titan)  के शेयरों ने सोमवार को नया रिकॉर्ड बनाया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। टाटा ग्रुप (Tata Group) की मल्टीबैगर कंपनी टाइटन (Titan) ताबड़तोड़ रिटर्न दे रही है। टाइटन (Titan)  के शेयर 3 रुपये से बढ़कर 3300 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में इस अवधि में 100000 पर्सेंट से अधिक तेजी आई है। टाइटन (Titan)  के शेयरों ने सोमवार को नया रिकॉर्ड बनाया है। मजबूत ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस की उम्मीद में टाइटन (Titan)  के शेयर करीब 3 पर्सेंट की तेजी के साथ 3347.45 रुपये पर पहुंच गए। टाइटन के शेयरों का यह ऑल टाइम हाई है। झुनझुनवाला फेमिली ने टाइटन (Titan)  के शेयरों पर बड़ा दांव लगा रखा है।

पढ़ें :- AAP विधायक गुरप्रीत गोगी ने आत्महत्या की या फिर हुई हत्या? घर पर खाना खाते वक्त लगी थी गोली

झुनझुनवाला फेमिली के पास 4 करोड़ से ज्यादा शेयर

जून 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 4,75,95,970 शेयर या कंपनी में 5.36 पर्सेंट हिस्सेदारी है। मार्च 2023 तिमाही में रेखा झुनझुनवाला की टाइटन (Titan)  में 5.29 पर्सेंट हिस्सेदारी थी। झुनझुनवाला ने जून तिमाही में टाइटन (Titan)  के 6 लाख से ज्यादा शेयर खरीदे हैं। टाइटन (Titan)  , दिग्गज इनवेस्टर रहे राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala)  का फेवरिट स्टॉक रहा है। रेखा, राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पत्नी हैं। राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त 2022 को निधन हो गया है।

रेखा झुनझुनवाला को एक दिन में 460 करोड़ का फायदा

टाइटन (Titan)  के शेयरों में आई तेजी से रेखा झुनझुनवाला को जबरदस्त फायदा हुआ है। टाइटन (Titan)  के शेयर शुक्रवार को बीएसई में 3250.45 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर सोमवार को बीएसई में 3347.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। यानी, टाइटन (Titan)  के शेयरों में एक दिन में 97 रुपये का उछाल आया है। रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के 4,75,95,970 शेयर हैं। ऐसे में टाइटन (Titan)  के शेयरों में आई तेजी से एक दिन में उनकी दौलत 460 करोड़ रुपये बढ़ गई है।

पढ़ें :- केरल में महिला खिलाड़ी के साथ 2 साल तक होता रहा दुष्कर्म; कोचों और सहपाठियों समेत 60 से ज्यादा पर आरोप, 6 अरेस्ट

1 लाख रुपये के बना दिए 10 करोड़ रुपये से ज्यादा

टाइटन (Titan)  कंपनी के शेयर 1 अगस्त 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 3.15 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 18 सितंबर 2023 को बीएसई में 3347.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। टाइटन (Titan) के शेयरों ने इस अवधि में 105000 पर्सेंट रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 1 अगस्त 2003 को टाइटन के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में इन शेयरों की वैल्यू 10.62 करोड़ रुपये होती। हमने अपने कैलकुलेशन में टाइटन (Titan)  की तरफ से दिए गए बोनस शेयरों की शामिल नहीं किया है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...