अयोध्या में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर अराजकतत्वों ने जमकर पथराव किया। यह घटना उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के सोहावल के पास की है। यहां अराजकतत्वों ने जमकर पत्थर बरसाएं।
अयोध्या में वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन पर अराजकतत्वों ने जमकर पथराव किया। यह घटना उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के सोहावल के पास की है। यहां अराजकतत्वों ने जमकर पत्थर बरसाएं। पथराव से ट्रेन की बोगी के कांच टूट गए।
अराजकतत्वों ने ट्रने पर पथराव करना शुरु कर दिया
पथराव की सूचना मिलते ही आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह ट्रेन अयोध्या से लखनऊ की तरफ जा रही थी। इस दौरान अराजकतत्वों ने ट्रने पर पथराव करना शुरु कर दिया।
#अयोध्या जिले के सोहावल रेलवे स्टेशन के पास उपद्रवियों ने ट्रेन पर किया पथराव , वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की पांच खिड़कियों के तोड़े कांच। pic.twitter.com/BtiqHhMlOa
— princy sahu (@princysahujst7) July 11, 2023
पढ़ें :- लखनऊ से मेरठ तक ट्रैक पर दौड़ेगी वंदे-भारत एक्सप्रेस, जानिए कब-कब चलेगी और कितना होगा किराया
ट्रेन ड्राईवर से भी पूछताछ की जाएगी
हालंकि इस घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि घटना के बारे में ट्रेन ड्राईवर से भी पूछताछ की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोरखपुर रेलवे स्टेशन से सुबह छह बजकर पांच मिनट पर वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) रवाना हुई थी।
आज दिनांक 11.07.2023 को थाना रौनाही क्षेत्रान्तर्गत वन्दे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने की घटना के संदर्भ में पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के सम्बन्ध में #SSP_अयोध्या @NayyarRajkaran की बाइट। #ayodhyapolice #UPPolice @RailMinIndia @RPF_INDIA pic.twitter.com/tElda7yedu
— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) July 11, 2023
पढ़ें :- Accident Averted: लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पहिये से उठा धुआं, कई यात्री चलती ट्रेन से कूदे, चोटिल
पथराव से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से खुलकर अयोध्या कैंट स्टेशन पार की, तभी सोहावल के पास कुछ अराजकतत्वों ने पथराव करना शुरु कर दिया। अचनाक शुरु हुए पथराव से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। गोरखपुर से लखनऊ जा रही 22549 नंबर की वंदे भारत ट्रेन पर मंगलवार को अराजकतत्वों ने दोनों तरफ से पत्थर चलाया। पत्थर लगने से कोच संख्या सी 1, सी 3 और एग्जीक्यूटिव कोच के चार खिड़कियों के शीशे चटक गए।