1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में आंधी-बारिश का कहर : लखीमपुर में दीवार ढहने से तीन लोगों की मौत,कई गंभीर रूप से घायल

यूपी में आंधी-बारिश का कहर : लखीमपुर में दीवार ढहने से तीन लोगों की मौत,कई गंभीर रूप से घायल

यूपी (UP) के लखीमपुर खीरी जिले (Lakhimpur Kheri District) में आंधी और बारिश ने कहर बरपाया है। बुधवार रात आई आंधी और बारिश में ईसानगर (Isanagar)  और नीमगांव थाना (Neemgaon Police Station) इलाके में दीवार ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखीमपुर खीरी। यूपी (UP) के लखीमपुर खीरी जिले (Lakhimpur Kheri District) में आंधी और बारिश ने कहर बरपाया है। बुधवार रात आई आंधी और बारिश में ईसानगर (Isanagar)  और नीमगांव थाना (Neemgaon Police Station) इलाके में दीवार ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में महिला और किशोर शामिल है। कुछ लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।

पढ़ें :- MP में असमिया छात्र पर हमले का मामला : नस्लीय एंगल की होगी जांच, आरोपी 5 छात्रों के खिलाफ केस दर्ज

थाना ईसानगर (Isanagar Police Station) इलाके में बीती रात आई तेज आंधी के चलते गांव गोडवा मजरा गणेशपुर में एक सरकारी नलकूप की पक्की दीवार गिर गई। जिससे तालाब में मछलियों की रखवाली कर रहे परसादी (75) घायल हो गए। जबकि उनके साथ झोपड़ी में सो रहे पोते अजय कुमार (15) पुत्र राम मंतर लाल की मौके पर ही मौत हो गई।

दूसरा हादसा ईसानगर इलाके के मोहनपुरवा मजरा शेखपुर में हुआ। यहां अपने घर में सो रही गायत्री देवी (50) पत्नी मौजी लाल की दीवार के नीचे दबने से मौत हो गई। जबकि उसके पास सो रहा बेटा राजेश (30) और उनकी पांच वर्षीय पोती गंभीर रूप से घायल हो गई।

हादसे की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार (Police Station Incharge Devendra Kumar) ने सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा। मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, नीमगांव थाना (Neemgaon Police Station)  क्षेत्र के आमघट गांव निवासी किशोर की दीवार के नीचे दबने से मौत हो गई। कई मवेशी भी मरे हैं।

पढ़ें :- आपसी सौहार्द की मिसाल: आग़ाज़ फाउंडेशन में मकर संक्रांति पर खिचड़ी सहभोज का आयोजन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...