HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. देवरिया की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर कठोर कार्रवाई की जाएगी, समयबद्ध उच्च स्तरीय जांच जारी है: ब्रजेश पाठक

देवरिया की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर कठोर कार्रवाई की जाएगी, समयबद्ध उच्च स्तरीय जांच जारी है: ब्रजेश पाठक

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि, ''देवरिया की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। समयबद्ध उच्च स्तरीय जांच जारी है। इसकी मॉनिटरिंग भी मेरे द्वारा की जा रही है। किसी भी तरह की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। दोषी अपराधियों को ऐसी सजा मिलेगी कि पीढ़िया याद करेंगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Deoria Case: देवरिया के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में जमीनी विवाद में हुई 6 लोगों की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की थी। वहीं, आज डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायल मासूम का हालचाल जाना। डॉक्टरों से पूरी जानकारी ली और परिजनों को आश्वस्त किया कि सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

पढ़ें :- यूपी में DGP की नियुक्ति मामले पर संजय सिंह का तंज, कहा-अमित शाह और सीएम योगी चाहते हैं अपना-अपना डीजीपी लाना

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि, ”देवरिया की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। समयबद्ध उच्च स्तरीय जांच जारी है। इसकी मॉनिटरिंग भी मेरे द्वारा की जा रही है। किसी भी तरह की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। दोषी अपराधियों को ऐसी सजा मिलेगी कि पीढ़िया याद करेंगी।

पढ़ें :- Agra News : एयरफोर्स का मिग-29 विमान क्रैश, पायलट और को-पायलट सुरक्षित

इसके साथ ही कहा, इस दुखद घटना में घायल हुए स्वर्गीय दुबे जी के पुत्र का गहन चिकित्सकीय इलाज जारी है। मैने बच्चे का कुशल क्षेम लिया है और उनकी तबियत में सुधार निरंतर जारी है। डॉक्टर्स लगातार निगरानी भी कर रहे हैं। इस वारदात के दोषी लोगों को कानून के मुताबिक कड़ी से कड़ी सजा मिले और इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जायेंगे। न्याय सबको मिले और अन्याय किसी के साथ न हो इस अवधारणा पर सरकार कायम है और केस में न्याय होगा और होते दिखेगा भी।

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...