हैती में आए जोरदार भूकंप से भारी तबाही हुई है। शनिवार को आए 7.2 तीव्रता के भूकंप से 304 लोगों की मौत हो गई। जबकि अब तक 1800 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने कहा है कि इस भूकंप से भारी नुकसान हुआ है और उन्होंने एक महीने के लिए आपातकाल की घोषणा कर दी है।
पोर्ट ऑ प्रिंस: हैती में आए जोरदार भूकंप से भारी तबाही हुई है। शनिवार को आए 7.2 तीव्रता के भूकंप से 304 लोगों की मौत हो गई। जबकि अब तक 1800 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने कहा है कि इस भूकंप से भारी नुकसान हुआ है और उन्होंने एक महीने के लिए आपातकाल की घोषणा कर दी है।
खबरों के अनुसार, भूकंप का केन्द्र यहां से उत्तर-पूर्व में 12 किलोमीटर दूर संत लुइस दु सुड में था। हैती के नागरिक सुरक्षा निदेशक जेरी चांडलर ने एपी को बताया कि भूकंप में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि खोज और बचाव अभियान के लिए टीमों को इलाके में भेजा जाएगा। पोर्ट ऑ प्रिंस में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग डर कर सड़कों पर निकल आए।
बता दें कि हैती पहले भी भीषण भूकंप और तूफानों का सामना कर चुका है। हैती में 2018 में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 2010 में 7.1 तीव्रता के भीषण भूकंप के कारण करीब तीन लाख लोगों की मौत हुई थी और देश की राजधानी में भारी तबाही हुई थी।